धूमधाम से हुई जगत शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता सुपौल हिदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना गया है। शिल्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:32 PM (IST)
धूमधाम से हुई जगत शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
धूमधाम से हुई जगत शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

जागरण संवाददाता, सुपौल: हिदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना गया है। शिल्प संकायों, कारखानों, उद्योगों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को की जाती है। इसलिए जगत शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना संपूर्ण जिले में शुक्रवार को धूमधाम से हुई। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के कई भागों में मेले का भी आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आइटीआइ, कंप्यूटर संस्थान, गैराज, सर्विस सेंटर, गाड़ियों के शोरूम, विद्युत विभाग, दूरभाष केंद्र, एमटी आटोमोबाइल्स, कोसी आटो मोबाइल्स, एसएन मोटर्स, गौरी मोटर्स, अनस हीरो, प्रभा बजाज, पीएचईडी कार्यालय, भेलाही, बस पड़ाव, चालक संघ, आटो स्टैंड, गैस एजेंसी आदि जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ बाबा विश्वकर्मा की आराधना व पूजा-अर्चना की गई। जिला मुख्यालय में इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्थानीय गुदरी बाजार स्थित गुणेश्वर मेमोरियल अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में भी इस अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर जिला मुख्यालय के कई प्रसिद्ध डाक्टर उपस्थित रहे।

भीमनगर में परंपरानुसार पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कटैया पावर हाउस से लेकर कोसी बराज तक लोगों का तांता दिन भर लगा रहा। कोसी नदी घाटी परियोजना के स्थापना काल से ही यहां विश्वकर्मा पूजा एक समारोह के रूप में की जाती है।

पिपरा प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई। जगह-जगह पूजा अर्चना को ले भीड़ लगी रही। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में काफी धूमधाम से संपन्न हुई। गाड़ी मालिकों एवं मशीन मालिकों ने श्रद्धा के साथ पूजा कर बाबा विश्वकर्मा की पूजा की।

प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाजार एवं देहाती क्षेत्रों सहित विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर सुबह से ही लोगों ने पूजा-अर्चना कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतंगज, राघोपुर, सिमराही, करजाईन आदि बाजारों में विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई। विभिन्न गैराज, लेथ मशीन, कंप्यूटर संस्थान, हार्ड वेयर दुकान आदि में पूजा-अर्चना की गई।

छातापुर मुख्यालय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से हुई। कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर फूल मालाओं व रंग बिरंगी झालरों से सजाया। जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। मुख्यालय स्थित कचहरी चौक के समीप युवाओं के द्वारा पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस बार किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं किया गया। कचहरी चौक पर आयोजन को सफल बनाने मे कमेटी के प्रिस कुमार, बजरंग कुमार, राकेश कुमार, प्रशांत राज, रौशन कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, राजू कुमार, रतन कुमार, रवि कुमार, नीक्कू कुमार, विवेक कुमार आदि जुटे थे।

------------------------------

खेरमा में लगा मेला मरौना (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हड़री पंचायत के नयानगर खोरमा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, भाजपा नेता प्रेमहंस कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर प्रेमहंस कुमार ने कहा कि सभी धर्म व जाति-मजहब का भेदभाव भुलाकर आपसी मेल, सामाजिक समरसता कायम रखते हुए दिल को दिल से जोड़ने का काम मेला करता है। इसके बाद सुरत लाल राम के आवासीय प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशील मोदी, मरौना दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, मंडल महामंत्री शैलेंद्र कुमार मेहता, महामंत्री अरुण कुमार सिंह, हड़री पंचायत अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, उमेश सिंह, विनोद सिंह, कुशेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, श्याम सुंदर यादव, हरेराम यादव, सुरत लाल राम, राजकुमार राम, रंजीत सादा, गुड्डू कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी