कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है टीका : डा. वर्मा

संवाद सूत्र कटैया-निर्मली (सुपौल) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फ़ील्ड आउटरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:40 PM (IST)
कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है टीका : डा. वर्मा
कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है टीका : डा. वर्मा

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली (सुपौल): सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) दरभंगा द्वारा शनिवार को पिपरा प्रखंड स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सुपौल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिहिर वर्मा एवं •ालिा प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सीके प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में 660 लोगों को टीका दिया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की इस लड़ाई में टीका ही एकमात्र और सबसे कारगर उपाय है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जिले के हर एक व्यक्ति को मुफ़्त टीका दिया जाएगा। लोगों के घर-घर जाकर टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद भी लोगों को तीन नियमों का पालन करते रहना चाहिए। इसमें शारीरिक दूरी, मास्क पहनना और बार-बार साबुन से हाथ धोना शामिल है। लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद यह नहीं सोचें कि दोबारा संक्रमण नहीं हो सकता है। टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करते रहना पड़ेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल की ओर से 660 टीके उपलब्ध कराए गए हैं। जो टीका नहीं लगा पाएं हैं, उन्हें आगे इसी तरीके से आयोजित आगे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित टीका केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। एफओबी, दरभंगा के प्रभारी अमरेंद्र मोहन ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना की ओर से राज्य भर के 08 जिलों में टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी ने कहा कि टीकाकरण अभियान सफलता की ओर अग्रसर है। चिकित्सा पदाधिकारी पिपरा डा. जेपी साह ने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित इस तरीके के कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु तरीकों एवं टीके को लेकर फैली भ्रांतियों को आसानी से दूर किया जाना है। कार्यक्रम को पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सत्यनारायण झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रविद्र नाथ शर्मा, पूर्व जिला पार्षद हरिनंदन मंडल ने संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा नाटक का मंचन एवं कोविड-19 से संबंधित गीतों का गायन किया गया। सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोविड-19 के खतरों और टीके के फायदों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, रेवती रमण झा, विजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार विश्वास, विनोद कुमार यादव, शत्रुघ्न साह, सुभाषचंद्र सुधाकर, रंजीत पौद्दार, प्रिया कुमारी, किरण कुमारी, चन्द्रमणि, विराणा कुमारी, संजय कुमार, कुणाल किशोर मंडल, बबुनंदन प्रसाद, पंकज ठाकुर, कन्हैया कुमार सिंह, कृष्णानंद कुमार, अभिषेक कुमार, सनोज कुमार प्रभाकर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी