नगर परिषद में सौ फीसद टीकाकरण को ले शुरूहुआ अभियान

- कोरोना को हराने का एकमात्र हथियार टीकाकरण है जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना को हरान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:14 PM (IST)
नगर परिषद में सौ फीसद टीकाकरण को ले शुरूहुआ अभियान
नगर परिषद में सौ फीसद टीकाकरण को ले शुरूहुआ अभियान

- कोरोना को हराने का एकमात्र हथियार टीकाकरण है

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना को हराने का एक मात्र हथियार टीकाकरण है और सबको टीका लगे इसे ले स्वास्थ्य विभाग व सरकारी महकमा रात-दिन एक किए हुए है। फिलहाल सुपौल शहर में सौ फीसद टीकाकरण हो इसके लिए अभियान चलाया गया है। अभियान की शुरुआत गुरुवार को की गई जो एक सप्ताह तक चलेगा। अभियान की सफलता के लिए सुपौल नगर परिषद के 28 वार्ड में 28 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं। ये केन्द्र वार्ड स्थित स्कूल, मदरसा, आंगनबाड़ी केन्द्र, मंदिर, मवेशी अस्पताल, पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब, व्यापार संघ में बनाया गया है। अभियान के पहले दिन 25 सौ डोज टीकाकरण के बाबत खत्म हुआ। अभियान के दौरान टीका लेने आये लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार खुद मानिटरिग कर रहे थे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ममता कुमारी टीकाकरण सेंटर पर निरीक्षण कर रही थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक हरिवंश कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार टीका उपलब्ध होने की स्थिति में सुपौल शहरी क्षेत्र के सभी लोगों को एक सप्ताह के अंदर वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के बाबत सभी वार्ड पार्षद, समाजसेवी, प्रबुद्ध लोगों से जागरूकता लाने की दिशा में मदद ली गई है। पहले से टीकाकरण हुआ रहेगा तो आगे बचाव हो सकता है। टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी