खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) नगर पंचायत सिमराही स्थित होटल हेवन में भारतीय खाद्य निगम मंडल क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:57 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): नगर पंचायत सिमराही स्थित होटल हेवन में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं खाद्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय एवं भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक एम रुपम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय खाद्य निगम के कार्यप्रणाली के साथ-साथ फोर्टीफाइड चावल पर लघु चलचित्र उपस्थित किसानों, स्थानीय डीलर, खाद्यान्न लेने वाले लाभार्थियों को दिखाया गया। मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय राज्य खाद्य निगम के माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फेज फाइव का विस्तार दिसंबर 2021 से मार्च 2022 का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार मिड डे मील एवं आईसीडीएस योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा फोर्टीफाइड चावल का वितरण बिहार राज्य खाद्य निगम के माध्यम से किया जा रहा है । फोर्टीफाइड चावल में आयरन विटामिन बी12 एवं फोलिक एसिड रहता है जो कुपोषण दूर करने में मददगार है। वहीं अधिकारियों ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं पिपराही पंचायत के पीडीएस डीलर के द्वारा पांच-पांच किलो मुफ्त अनाज वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी सौरभ कुमार सुनील, सरफराज अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, संजीव रजक, राजेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार, राजीव जायसवाल, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी