नकदी, जेवरात समेत साढ़े चार लाख संपत्ति की हुई चोरी

- सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना जागर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:14 PM (IST)
नकदी, जेवरात समेत साढ़े चार लाख संपत्ति की हुई चोरी
नकदी, जेवरात समेत साढ़े चार लाख संपत्ति की हुई चोरी

- सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए एक लाख से उपर नकद, जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना उक्त गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक मुरारी प्रसाद सिंह के घर घटी है। चोर इतने शातिर थे कि घर में परिवार के सदस्य सोए हुए थे बावजूद वे अपने मंसूबे में कामयाब हो गए। परिवार वालों को चोरी की घटना की खबर सुबह लगी। गृहस्वामी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह जब सुबह उठा तो देखा कि स्टोर रूम खुला हुआ है। जब स्टोर रूम गये तो पाया कि आलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब हैं। उसके बाद अन्य कमरे की जांच की। बड़े पुत्र के बैग से रुपये गायब पाया। छोटे पुत्र के कमरे से भी मोबाइल व रुपये गायब थे। उन्होंने बताया कि अमूमन नकद व जेवरात मिलाकर लगभग साढ़े चार लाख की चोरी हुई है। घटना को ले पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। मालूम हो कि चोर गिरोहों को नकेल कसने में पुलिस को आज तक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। इस जिले में एक से एक शातिर चोर गिरोह सक्रिय है। आज यहां तो कल वहां चोरी की घटना घटती ही रहती है। चोरों के बढ़ते मनोबल को देख लोगों को अपनी संपत्ति सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो रहा है। चोरी की घटना घटने के बाद पीड़ित प्राथमिकी तो दर्ज कराते हैं, लेकिन वे चोरी गई संपत्ति से एक तरह से संतोष ही कर लेते हैं।

chat bot
आपका साथी