चार घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये की चोरी

संवाद सूत्र किशनपुर (सुपौल) थाना क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत के सिगिआवन गांव के नुनियारी टो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:48 AM (IST)
चार घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये की चोरी
चार घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये की चोरी

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत के सिगिआवन गांव के नुनियारी टोला में गुरुवार की सुबह चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख के सामान लेकर फरार हो गया। गृहस्वामी अर्जुन सुतिहार, रिकू देवी, रीना देवी, पूनम देवी ने बताया कि चोरों ने चारों घरों से नगद व जेवरात सहित दो लाख से अधिक के सामानों पर हाथ साफ किया है। पूनम देवी ने बताया कि चोरों ने रात में भी घर का दरवाजा खटखटाया था, जहां हो-हल्ला करने पर भाग गया। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे में और मेरी ननद लक्ष्मी देवी अपने बच्चे के इलाज के लिए सुपौल जा रहे थे , रास्ते में ही थे कि पड़ोसी ने ही घर में चोरी होने की सूचना दी। उसके वाद जब घर आकर देखा तो घर का सारा सम्मान बिखरा हुआ था और चदरा का बक्सा और सूटकेश आंगन के ही बन रहे अधूरे मकान में फेंका हुआ था और गहना-जेवर और नगद भी चोर ले गए। अर्जुन सुतिहार ने बताया कि हम चार भाई हैं। राजीव सुतिहार और कपिल देव सुतिहार दोनों भाई पंजाब में है और एक भाई सकलदेव सुतिहार पिता जी के इलाज कराने पटना गए हुए हैं। मेरा भी स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। दिन में घर सूना रहने से चोरों ने सभी भाई के घर में रखे गहना जेवर और नगद चोरी कर ली है। उधर पूनम देवी ने बताया कि मेरा 1500 रुपया नगद और चांदी का पायल और बांह बाजू व सोने का मंगल सूत्र चुरा लिया है। अर्जुन सुतिहार ने बताया कि 900 रुपये नगद और सोना का बाली और चांदी का पायल व लाकेट ले गया है। रीना देवी ने बताया कि घर में रखे चांदी का पायल लाकेट ले गया है। उधर उसकी ननद लक्ष्मी देवी ने बताया कि मेरी शादी में दिया हुआ सोना का मंगल सूत्र और मंगटीका और पांच हजार रुपये नगद सहित सभी समान चुरा लिया है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चोरी होने की खबर मिली है। जिसे स्थल जांच कर आगे की करवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी