अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखा एथलीटों का जलवा

जागरण संवाददाताए सुपौल एथलेटिक्स संघ सुपौल के तत्वाधान में रविवार को अनुमंडल स्तरीय प्रतियोि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:54 PM (IST)
अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखा एथलीटों का जलवा
अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखा एथलीटों का जलवा

जागरण संवाददाताए सुपौल : एथलेटिक्स संघ सुपौल के तत्वाधान में रविवार को अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता ललित विज्ञान महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डा. विश्वनाथ सराफ ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के अंदर में 14 वर्ष आयु वर्ग के 60मीटर दौड़ के स्पर्धा में अभिषेक कुमार ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान ए अभिमन्यु ने द्वितीय एवं मंजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ किया स्पर्धा में अंदर 16 वर्ष आयु वर्ग में कुंदन कुमार प्रथम आया अंदर 18 वर्ष में मोहम्मद परवेज आलम एअंदर 20 वर्ष के आयु वर्ग शुभम कुमार एवं पुरुष ओपन वर्ग में साधु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समाचार लिखे जाने तक अंदर 20 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर की स्पर्धा में परवेज आलम प्रथम कुंदन कुमार द्वितीय एवं संतोष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा के ओपन वर्ग में आशुतोष कुमार ने प्रथम नंदू कुमार द्वितीय एवं अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में सचिन प्रथम नंदू द्वितीय एवं मंजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 15 मीटर में धीरेंद्र कुमार प्रथम विलास कुमार द्वितीय एवं सुबोध कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर की दौड़ में दीपेश कुमार ने प्रथम मंजेश कुमार ने द्वितीय एवं सुबोध कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में अश्वनी राय ने प्रथम रविंद्र ने द्वितीय एवं नंदू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद स्पर्धा में परवेज आलम प्रथम रामकुमार रामकृष्ण द्वितीय एवं अश्वनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में सचिन प्रथम सतीश द्वितीय एवं रविंदर तृतीय स्थान प्राप्त स्थान पर है। महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में प्रियंका कुमारी प्रथम चुनमुन कुमारी द्वितीय एवं बॉबी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। 1500 की दौड़ में सोनी कुमारी ने सब को पछाड़ते हुए सुधा कुमारी ने द्वितीय एवं रिमझिम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी प्रथम रिमझिम कुमारी द्वितीय एवं सुधा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। यह जानकारी देते हुए इस प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर चयनित एथलीट आगामी 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता 2021 में भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री अभय शकर ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को उच्च विद्यालय सुखपुर के मैदान पर सुपौल अनुमंडल के एथलेटिक्स के लिए 21 अक्टूबर को एकोशी कलव मैदान बीरपुर में और 24 अक्टूबर को अनुमंडल मैदान में बीरपुर एवं निर्मली अनुमंडल के सीटों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है । इस अवसर पर संयुक्त सचिव सर्वेश झा, संजय कुमार झा, रंजन कुमार सहाय, जिब्राइल, बंशी लाल यादव, प्रेमनाथ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी