18वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 से

जागरण संवाददाता सुपौल जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:48 PM (IST)
18वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 से
18वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 से

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 18वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 19 से 21 नवंबर के बीच सुपौल स्टेडियम में किया जाएगा। इससे पहले अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय बुधवार को सुपौल जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विश्वनाथ सर्राफ की अध्यक्षता में भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिया गया। जानकारी देते हुए डा. सर्राफ ने बताया कि 18वां डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2021 से पहले जिले के चारों अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें संबंधित प्रखंडों के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इस क्रम में त्रिवेणीगंज में 17 अक्टूबर को, सुखपुर (सुपौल) में 19 अक्टूबर को, वीरपुर में 21 अक्टूबर को और निर्मली में 24 अक्टूबर को अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। दिनेश कुमार को त्रिवेणीगंज के लिए, विश्वविजय को सुखपुर के लिए, वीरपुर के लिए विकास कुमार को एवं निर्मली के लिए संजय कुमार झा को संयोजक बनाया गया है। अनुमंडल स्तर पर सफल प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में अंदर 14 वर्ष, 16 वर्ष एवं 20 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं के लिए तथा ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 2000 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर एवं 10000 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक एवं रिले रेस की स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एथलीटों को निबंधन कराना आवश्यक होगा। निबंधन कराने के लिए एथलीटों को हाल में खींचा हुआ फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं विहित शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। आयोजन सचिव विश्वविजय होंगे एवं मीट डायरेक्टर सुनील कुमार यादव होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व शहर के बैरिया मंच से स्टेडियम तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी। प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर चयनित एथलीट राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी के अन्य सदस्य यथा अभय शंकर, डा. शांति भूषण, डा. ओपी अमन, अशोक कुमार यादव, सर्वेश झा, संजय झा, सुमन सिंह, धनंजय कुमार मिश्र उर्फ बादल, नयन नाथ झा, दीपिका झा, कुणाल, रंजन सहाय, रमेश कुमार यादव, इनायत, संजय राम, सुनील कुमार यादव, विश्वविजय, दिनेश कुमार, जयशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी