जवान बेटे की मौत के बाद न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पिता

संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) पुलिस-प्रशासन से आमलोगों की काफी अपेक्षाएं जुड़ी होती है। खासक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 06:57 PM (IST)
जवान बेटे की मौत के बाद न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पिता
जवान बेटे की मौत के बाद न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पिता

संवाद सूत्र, छातापुर, (सुपौल): पुलिस-प्रशासन से आमलोगों की काफी अपेक्षाएं जुड़ी होती है। खासकर अपराध नियंत्रण के मामले में ऐसी धारणा बन चुकी है कि पुलिस यदि चुस्त-दुरुस्त रहेगी तभी आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। किसी भी आपराधिक घटना के पश्चात अपराधियों की धर-पकड़ करना पुलिस का दायित्व है, परंतु जब पुलिस हत्या जैसे संगीन मामले में भी अपने दायित्व को भूलकर सुस्त रवैया अपनाने लगे तो उसकी कार्यशैली पर सवाल उठना तो लाजिमी है। पुलिस की सुस्ती का मामला अक्सर प्रकाश में आता रहता है। आमलोगों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि पुलिस ससमय कार्रवाई नहीं करती। ताजा मामला छातापुर थाना से जुड़ा है जहां एक बाप अपने जवान बेटे के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, वहीं हत्यारोपी खुलेआम सड़क पर घूम रहा है। मामले में मृतक के पिता ने पुलिस के सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगाई है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के घीवहा वार्ड नंबर 06 निवासी ब्रह्मानंद यादव के पुत्र अमित कुमार की विगत 22 अप्रैल को हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के पिता द्वारा स्थानीय पंकज यादव, सुभाष यादव, संजय यादव, पवन यादव, विवेक कुमार एवं विकास कुमार को नामजद करते हुए हत्या के आरोप में छातापुर थाना कांड संख्या 120/2021 में केस दर्ज कराई। बताया गया कि उनलोगों ने साजिश के तहत मृतक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दो माह बीत जाने के उपरांत भी पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं, हत्यारोपी खुलेआम सड़क पर घूम व पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। मृतक के पिता ने मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें मामले में नामजद सभी प्राथमिक अभियुक्तों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी