त्रिवेणीगंज में 74 मतदान केंद्र को संवेदनशील, 249 अतिसंवेदनशील

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) त्रिवेणीगंज में सातवें चरण में 15 नवंबर को होने वाले पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:38 AM (IST)
त्रिवेणीगंज में 74 मतदान केंद्र को संवेदनशील, 249 अतिसंवेदनशील
त्रिवेणीगंज में 74 मतदान केंद्र को संवेदनशील, 249 अतिसंवेदनशील

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): त्रिवेणीगंज में सातवें चरण में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 23 पंचायतों में पंचायत आम निर्वाचन चुनाव होना है। जिसमें मुखिया के 23 पद, सरपंच के 23 पद, पंचायत समिति सदस्य के 32 पद, वार्ड सदस्य पद के 319 पद और पंच के लिए 319 पदों के लिए मतदान 15 नवंबर को होना है। बताया कि मतदान के लिए क्षेत्र में 323 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों में 74 मतदान केंद्र को संवेदनशील एवं 249 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए ईवीएम के माध्यम से एवं ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच के पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान होगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पंचायत आम निर्वाचन की प्रक्रिया को लेकर 01 अक्टूबर से नामांकन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तक नाजिर रसीद काटा जाएगा। मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बाल विकास कार्यालय प्रांगण जबकि वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए कृषि कार्यालय में नाजिर रसीद काटने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन नाजिर रसीद 11 पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न तक काटने का कार्य किया जाएगा। नाम निर्देशन की प्रक्रिया 19 से 26 अक्टूबर तक संपन्न की जाएगी और साथ ही अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल नाम निर्देशन प्रपत्र की संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित है। अभ्यर्थियों के नाम वापसी के लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है और 30 अक्टूबर को ही अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। बताया कि 15 नवंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित है मतगणना की प्रक्रिया जिला मुख्यालय में पूरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी