सरकारी चावल बरामद, दुकान सील व पिकअप जब्त

-115 बोरा दुकान से और पिकअप से 55 बोरा सरकारी चावल बरामद -दुकान संचालक की है पिकअप ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:24 PM (IST)
सरकारी चावल बरामद, दुकान सील व पिकअप जब्त
सरकारी चावल बरामद, दुकान सील व पिकअप जब्त

-115 बोरा दुकान से और पिकअप से 55 बोरा सरकारी चावल बरामद

-दुकान संचालक की है पिकअप, लंबे समय से चल रहा था कारोबार

संवाद सूत्र,पिपरा (सुपौल) : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पिपरा अंचलाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग से कालाबाजारी को ले जा रहे सरकारी खाद्यान्न से लदी पिकअप को पुलिस के हवाले किया है। चावल से लदी गाड़ी को जिस जगह से बरामद की गई थी उसके पास ही गायत्री ट्रेडर्स नाम की एक दुकान भी शक के आधार पर सील की गई। मंगलवार को जब सील की गई दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान के अंदर से भी 115 बोरा सरकारी चावल बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर सरकारी चावल कालाबाजारी को ले जाया जा रहा है। सूचना पर जब खोजबीन की गई तो एक पिकअप गायत्री ट्रेडर्स दुकान के पास खड़ी थी। पिकअप की जब तलाशी ली गई तो उसमें 55 बोरा सरकारी चावल पाया। इसी बीच गायत्री ट्रेडर्स के मालिक दुकान को बंद कर वहां से फरार हो गया। शक होने पर अंचलाधिकारी को बुलाकर दुकान को सील कर दी गई। इधर जब मंगलवार को सील की गई दुकान की जांच की गई तो दुकान के अंदर से भी 115 बोरा चावल बरामद किया गया। बरामद सभी बोरा में अरवा चावल था जो सरकारी है। बीएसओ ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि जिस पिकअप पर चावल लदा था वह पिकअप गायत्री ट्रेडर्स के संचालक पिपरा निवासी पिटू कुमार गुप्ता का है। पिटू चावल खरीद बिक्री का काम करता है। जानकारी मिली कि इनके द्वारा अक्सर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है। फिलहाल इस खरीद-बिक्री की पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी