मद्यनिषेध की सफलता को लेकर भारत स्काउट गाइड ने किया जागरूकता कार्यक्रम

जागरण संवाददाता सुपौल जिला मुख्यालय स्थित भारत स्काउट गाइड कार्यालय में मद्य निषेध की सफलता हे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:58 PM (IST)
मद्यनिषेध की सफलता को लेकर भारत स्काउट गाइड ने किया जागरूकता कार्यक्रम
मद्यनिषेध की सफलता को लेकर भारत स्काउट गाइड ने किया जागरूकता कार्यक्रम

जागरण संवाददाता सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित भारत स्काउट गाइड कार्यालय में मद्य निषेध की सफलता हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री राहुल चन्द चौधरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में विभिन्न कुप्रथा के प्रति जागरूकता फैली है। शराब पीने के दुष्परिणाम को जन-जन तक पहुंचाने हेतु स्काउट गाइड समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। शराब बंदी कानून राज्य में लागू होने से गरीब एवं वंचित समूहों के परिवारों की स्थिति सुधरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चों के माध्यम से ही हम मद्य निषेध की कल्पना को पारिवारिक स्तर पर सार्थक कर सकते हैं। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भारत स्काउट गाइड के राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा ने कहा कि स्काउट और गाइड के माध्यम से छात्रों का नैतिक उत्थान होता है तथा समाज के निर्माण में स्काउट एंड गाइड का अहम योगदान रहा है। मद्यपान समाज का कोढ़ है जिसे उसी समाज के छात्रों द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मेहताब रहमानी ने कहा कि शराब के दुष्परिणामों को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है जिसमें जन जागरूकता के माध्यम से ही हम सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नीति निदेशक तत्व में भी शराब को प्रतिबंधित माना गया है। मध्य विद्यालय सरही मलकाना के प्रधानाध्यापक जगदेव साह ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने हेतु भारत स्काउट और गाइड सुपौल सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। मद्यपान भी समाज का कलंक है जिसे किसी भी सभ्य समाज में स्वीकारा नहीं जा सकता है । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुपौल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थित स्काउट और गाइड को मद्यपान के कुप्रभाव की जानकारी देते हुए अपने अपने परिवार एवं समाज को जागृत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड के द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया जिसे उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी