अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, खाली हुई सड़क

-स्टेशन चौक पर लॉकडाउन के अनुपालन कराने में सोमवार को पुलिस से हुई झड़प -उपद्रवियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:57 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, खाली हुई सड़क
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, खाली हुई सड़क

-स्टेशन चौक पर लॉकडाउन के अनुपालन कराने में सोमवार को पुलिस से हुई झड़प

-उपद्रवियों ने किया पथराव -प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में आए और स्टेशन चौक समेत दक्षिणी हठखोला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया

जागरण संवाददाता, सुपौल: स्टेशन चौक पर लॉकडाउन के अनुपालन कराने में सोमवार को पुलिस से हुई झड़प और उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के बाद प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में आए और स्टेशन चौक समेत दक्षिणी हठखोला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अगुवाई में अंचलाधिकारी प्रिसराज एवं पुलिस कर्मियों व नपकर्मियों के सहयोग से सड़क पर जमे ठेला व अन्य दुकानों को खाली कराया गया। सुबह से शुरू हुई ये कार्रवाई दिनभर चलती रही। सभी दुकानों व ठेला को जेसीवी की मदद से उठाया जा रहा था और ट्रैक्टर पर लादकर नगर परिषद पहुंचाया जा रहा था। इस बीच कोई अपनी दुकान का दावा करने सामने नहीं आ रहा था। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष द्वारा माइकिग कर कहा गया कि पूरा हठखोला रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बुल्डोजर दुकान तक पहुंचने से पहले यदि आप अपनी दुकान हटा सकते हैं तो हटा लें। इस दौरान कुछ लोगों ने खुद अपनी दुकान हटाई। दिनभर बाजार में काफी संख्या में पुलिस बल छाये रहे। उपद्रवियों के मद्देनजर हर संभावित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी और पुलिस पूरी चौकसी बरत रही थी। सड़क को एक तरह से वनवे कर दिया गया था और हर आने जाने वाले से पुलिस तहकीकात कर रही थी।

-------------------------------------

कोट-

लगातार शिकायत आ रही थी कि कुछ लोगों ने फुटपाथ को जाम कर सड़क को बाधित कर दिया है। पहले भी इसको लेकर संबंधित लोगों को सूचना दी गई थी। जिन लोगों ने नहीं हटाया उसकी दुकान हटाकर नगर परिषद को सुपुर्द किया जा रहा है।

-मनीष कुमार

अनुमंडल पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी