पट खुलते ही माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में हर तरफ श्रद्धा व उल्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:40 AM (IST)
पट खुलते ही माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
पट खुलते ही माता के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में हर तरफ श्रद्धा व उल्लास का वातावरण है। शक्ति की देवी की आराधना के लिए मां दुर्गा के दरबार में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सप्तमी के मौके पर माता के दरबार का पट खुलते ही सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का आगमन शुरू हो गया। क्षेत्र के करजाईन बा•ार, रतनपुर पुराना बाजार, रतनपुर नया बाजार, परमानंदपुर, साहेवान, मोतीपुर, गोसपुर, हरिराहा आदि जगहों पर स्थित दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। माता की निराली महिमा हर किसी को आकर्षित कर रही है। हर कोई माता के भक्ति रस में सराबोर नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान श्रीदुर्गासप्तशती पाठ से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।

-------------------------------------

महागौरी की कृपा से होती है अलौलिक शक्ति की प्राप्ति

आदि शक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूपांतर श्रीमहागौरी है। इनका वर्ण पूर्णत: गौर है। इसलिए ये महागौरी कहलाती हैं। नवरात्रि के अष्टम दिन इनका पूजन और अर्चन किया जाता है। इनकी कृपा से अलौलिक शक्ति एवं सिद्धियां की प्राप्ति होती है। महागौरी अपने भक्तों का कष्ट दूर करती हैं। इनकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। ये मनुष्य के वृतियों को सत्य की ओर प्रेरित कर असत्य का विनाश करती हैं। आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि इनकी आराधना के दौरान साधक को अपना चित्त सोम चक्र में स्थिर करके साधना करनी चाहिए। माता महागौरी की आराधना से साधक को सोम चक्र जागृत होने की सिद्धियां स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं।

chat bot
आपका साथी