तीन पैक्सों के लिए मतदान 10 अगस्त को

जागरण संवाददाता सुपौल जिले के रिक्त पड़े तीन पैक्सों के लिए मतदान 10 अगस्त को होगा। इसको लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:37 PM (IST)
तीन पैक्सों के लिए मतदान 10 अगस्त को
तीन पैक्सों के लिए मतदान 10 अगस्त को

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के रिक्त पड़े तीन पैक्सों के लिए मतदान 10 अगस्त को होगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिन पैक्सों में निर्वाचन होना है, उसमें सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के भपटियाही और त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम तथा थलहागढिया दक्षिण पैक्स शामिल हैं। दरअसल इन पैक्सों के लिए अप्रैल 2021 में ही चुनाव होना था। प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पैक्सों के चुनाव को ले अभ्यर्थियों का नामांकन, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया था सिर्फ मतदान और मतगणना ही बचा था परंतु ऐन वक्त पर कोरोना संक्रमण के दस्तक दे देने से चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब जबकि कोरोना की लहर थम सी गई है तो इधर प्राधिकार ने चुनाव प्रक्रिया के शेष बचे कार्यों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब इन पैक्सों के लिए 10 अगस्त को मतदान तथा मतदान बाद उसी दिन मतगणना होगी। इसको लेकर प्राधिकार ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए मतदान और मतगणना संपन्न कराने को कहा है। निर्देश में प्राधिकार ने यह भी कहा है कि यदि चुनाव संपन्न कराए जाने वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति है और वहां यदि चुनाव होना संभव नहीं है तो ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव स्थगित करने की अनुशंसा प्राधिकार से करेंगे। फिलहाल मतदान और मतगणना की तिथि निर्धारित कर दिए जाने के बाद संबंधित पैक्सों में एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी