मुखिया के 12 पद के लिए 93 लोगों ने किया नामांकन

निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव के विरुद्ध नहीं पड़ा कोई दूसरा नामांकन संवाद सूत्र सरायगढ़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:25 PM (IST)
मुखिया के 12 पद के लिए 93 लोगों ने किया नामांकन
मुखिया के 12 पद के लिए 93 लोगों ने किया नामांकन

निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव के विरुद्ध नहीं पड़ा कोई दूसरा नामांकन

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): पंचायत चुनाव को लेकर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में लिए गए नामांकन में मुखिया के 12 पद के लिए 93 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 में मात्र एक ही पर्चा पड़े। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार लौकहा पंचायत में मुखिया पद के लिए 10 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि सरपंच पद पर 11 और पंचायत समिति के 1 पद के लिए 6 लोगों ने नामांकन दिया है। छिटही हनुमान नगर में मुखिया पद पर चार, सरपंच पद पर 7 तथा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 2 में 5 और 3 में तीन कुल 8 नामांकन पड़े। शाहपुर-पृथ्वी पट्टी में मुखिया पद पर 11, सरपंच पद पर 8 और पंचायत समिति पद पर 10 नामांकन डाले गए। झिल्ला डुमरी में मुखिया पद पर 13 सरपंच पद पर 4 और पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 5 के लिए 8 और 6 के लिए 9 नामांकन पड़े। पिपरा खुर्द में मुखिया पद के लिए 07 सरपंच पद के लिए 07 और पंचायत समिति पद के लिए 7 नाम निर्देशन पत्र डाले गए हैं जिसमें पंचायत समिति पर एक अभ्यर्थी द्वारा दो नामांकन पत्र डाला गया। भपटियाही पंचायत में मुखिया पद पर कुल 15 पर्चे पड़े जिसमें 2 अभ्यर्थी द्वारा डबल पर्चा दिया गया। वहां मुखिया के 13 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया जबकि सरपंच पद पर 5 और पंचायत समिति पद पर 7 पर्चे पड़े। पंचायत समिति में 2 अभ्यर्थी द्वारा डबल पर्चा दिया गया वहां 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में अभी हैं। ढ़ोली पंचायत में मुखिया पद पर 06 सरपंच पद पर 5 और पंचायत समिति पद पर 9 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुरली पंचायत में मुखिया पद पर 06 सरपंच पद पर 06 और पंचायत समिति पद पर 06 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वहां तीनों पद पर 66 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। चांदपीपर पंचायत में मुखिया पद परिचय सरपंच पद परिचय और पंचायत समिति पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। सरायगढ़ पंचायत में मुखिया पद के लिए साथ सरपंच पद के लिए पांच और पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 के लिए 4 और 14 के लिए 6 लोगों ने पर्चा भरा। बनिया पंचायत में मुखिया पद परिचय सरपंच पद पर 5 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वहां निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव का पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 में एक बार फिर एक ही पर्चे दाखिल हुए। वहां निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव के खिलाफ किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया और वह एक तरह से निर्विरोध रह गए। उसी पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 में 6 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। लालगंज बगेवा टेंगराहा मैं मुखिया पद पर चार सरपंच पद पर चार और पंचायत समिति पद पर 7 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन समाप्ति के बाद अब विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव चिन्ह को लेकर जोड़-तोड़ शुरू कर दिया गया है। अपने प्रतिद्वंदी को कौन सा चुनाव चिन्ह मिले जिससे चुनाव में उसे पीछा किया जा सके अभी अधिक से अधिक प्रत्याशी उसी जुगाड़ में दिखाई देते हैं। 30 अक्टूबर के दिन नामांकन पत्रों की जांच होनी है। 1 नवंबर को अभ्यर्थी अपना दावा वापस ले सकेंगे। और उसी दिन संध्या काल से चुनाव चिन्ह आवंटित करने का काम शुरू होगा। प्रखंड में मतदान 24 अक्टूबर को होना है। मुखिया के 12 पद सरपंच के 12 पद पंचायत समिति के 16 पद वार्ड सदस्य के 157 पद और पंच सदस्य के 157 पद सहित जिला परिषद के 2 पद के लिए मतदान होना है।

chat bot
आपका साथी