दसवें चरण में निर्मली के 221 तथा मरौना के 400 पदों के लिए मतदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत चुनाव के नौवें चरण में निर्मली तथा मरौना प्रखंड के लिए होने वाले मतदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:23 PM (IST)
दसवें चरण में निर्मली के 221 तथा मरौना के 400 पदों के लिए मतदान
दसवें चरण में निर्मली के 221 तथा मरौना के 400 पदों के लिए मतदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत चुनाव के नौवें चरण में निर्मली तथा मरौना प्रखंड के लिए होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का शोर सोमवार की शाम थम जाएगा। यहां 8 दिसंबर को मतदान होना है । चुनाव प्रचार के थमते ही चुनावी शोर से लोगो को राहत मिलेगी। स्कूटनी के बाद से चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी किसी मोहल्ले से गुजरती नहीं थी कि दूसरी गाड़ी पहुंच जाती थी। दिन भर लाउडस्पीकर से बजते चुनावी नारे व चुनावी गीत के शोर से लोग थक चुके थे। सोमवार की शाम से लोगों को इससे राहत मिलेगी ।

-------------------------------------------

621 पदों के लिए होना है निर्वाचन

पंचायत चुनाव के दसवें चरण के तहत इन दोंनों प्रखंडों में 8 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। दसवें चरण में जिन 621 पद के लिए मतदान होंगे उसमें निर्मली के 221 तथा मरौना प्रखंड के 400 पद शामिल हैं । निर्मली के 221 पद में मुखिया के 7 सरपंच के 7 पंच के 98 वार्ड सदस्य 98 पंचायत समिति सदस्य के 10 तथा जिला परिषद सदस्य के 1 पद शामिल हैं । जबकि मरौना के 400 पदों में मुखिया के13 सरपंच के 13पंच के 177 वार्ड सदस्य 177 पंचायत समिति सदस्य के 18 तथा जिला परिषद सदस्य के दो पद शामिल हैं। निर्मली प्रखंड में सभी पदों के लिए 101 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें तीन सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। जबकि मरौना प्रखंड में सभी पदों के मतदान को लेकर 180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें तीन सहायक तथा 14 चलंत मतदान केंद्र स्थापित हैं। निर्मली प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 51969 है, जिसमें 26721 पुरुष तथा 25248 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं मरौना प्रखंड में 94335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 49087 पुरुष 45245 महिला तथा तीन अन्य मतदाता शामिल हैं।

--------------------------------------

इन बूथों पर तीन बजे तक ही होगा मतदान

.................

प्रखंड ....मरौना

घोघरड़िया ...95,96,97,98,99,100,101

सिसौनी---- 78,79,80,81,82,83,84

.................

प्रखंड ... निर्मली

कमलपुर ..37

दिघिया ...63,69,70

chat bot
आपका साथी