सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख के लिए जोड़-तोड़ शुरू

संवाद सूत्रसरायगढ़ (सुपौल) पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद सरायगढ़ भपटियाही प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:08 AM (IST)
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख के लिए जोड़-तोड़ शुरू
सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख के लिए जोड़-तोड़ शुरू

संवाद सूत्र,सरायगढ़ (सुपौल): पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में अब प्रमुख पद के लिए समिति सदस्यों के बीच जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है। प्रखंड में पंचायत समिति के 16 पद हैं जिसमें 15 के लिए चुनाव हुए थे। निवर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव एक बार फिर अपने क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित रहे। लंबे समय से प्रमुख पद पर काबिज रहने वाले प्रमुख एक बार फिर किसी भी सूरत में कुर्सी हासिल करने के लिए समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने लगे हैं तो दूसरी तरफ समिति के कुछ और उम्मीदवार प्रमुख पद की दावेदारी दे रहे हैं। चर्चा है कि प्रमुख पद पर समिति के दो सदस्य अपने अपने हिसाब से फिलहाल दावा ठोक रहे हैं। हालांकि ऐसे उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन चर्चा में कहा जा रहा है कि निवर्तमान प्रमुख के विपक्षी खेमे में अभी प्रमुख तथा उप प्रमुख पद को लेकर आपसी तालमेल बैठाया जा रहा है। पंचायत समिति के जो सदस्य इस बार के चुनाव में निर्वाचित हुए हैं उसमें लौकहा पंचायत से केसरी देवी, छिटही हनुमान नगर दो क्षेत्र से बीबी खातून तथा जैबा प्रवीण, ढ़ोली पंचायत से राजकुमार सिंह, बनैनिया पंचायत से मदन राम, झिल्ला डुमरी पंचायत से देवचंद्र मेहता और फूल कुमारी, मुरली पंचायत से मोहम्मद मुर्तजा, चांदपीपर पंचायत से राजकिशोर, लालगंज पंचायत से मनमोहन साह, भपटियाही पंचायत से रमेश मुखिया, सरायगढ़ पंचायत पश्चिमी भाग से विनेश कुमार, पूर्वी भाग से इंद्र कला देवी, मदन राम, पिपरा खुर्द से रंजू देवी, शाहपुर पृथ्वी पट्टी से बिदा देवी ने जीत दर्ज की है। जीत दर्ज करने वालों में बीबी खातून, रमेश मुखिया, रंजू देवी तथा इंद्र कला देवी दोबारा चुनाव जीती है जबकि बाकी सदस्य नए हैं। 16 पंचायत समिति सदस्यों में से इस बार प्रमुख की कुर्सी किसके पास जाएगी इसके लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं। हालांकि अभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है इसलिए प्रमुख तथा उप प्रमुख कुर्सी को लेकर सदस्यों के बीच असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। उधर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के बीच उप मुखिया पद के लिए रस्साकशी शुरू है। कौन सदस्य उप मुखिया की कुर्सी पर काबिज होंगे इसको लेकर सदस्यों के बीच जगह-जगह बैठक भी शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी