बारह में से दस मुखिया को करना पड़ा हार का सामना

------------------------------------------------------------ जागरण संवाददाता सुपौल पंचायत चुन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:40 PM (IST)
बारह में से दस मुखिया को करना पड़ा हार का सामना
बारह में से दस मुखिया को करना पड़ा हार का सामना

------------------------------------------------------------ जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत चुनाव में बदलाव की बयार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बदलाव का यह सिलसिला सातवें चरण के तहत सरायगढ़-भपटियसाही प्रखंड में भी देखने को मिला। मतगणना उपरान्त जो परिणाम सामने आए उससे यह साफ हो गया है कि जनता ने इसबार नए चेहरे को ही मौका दिया है। सरायगढ़ प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में निकले नतीजे के बाद मात्र दो मुखिया ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए। जबकि 10 मुखिया को हार झेलनी पड़ी है। शाहपुर पृथ्वीपट्टी से सतीश कुमार तथा बनैनियां पंचायत से श्याम कुमार यादव अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए। घोषित परिणाम के अनुसार लौकहा पंचायत से महरानी देवी ने मजहर को 300 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। महरानी देवी को 1423 तो मजहर को 1123 मतों से ही संतोष करना पड़ा। छिटही हनुमाननगर पंचायत से बीबी शहनाज ने मुखिया पद से जीत हासिल की। उन्होंने बीबी नसीमा खातून को 626 मतों से पराजित कर दिया। बीबी शहनाज को 3027 तो बीबी नसीमा खातून को 2401 मत प्राप्त् हुए। शाहपुर पृथ्वीपट्टी से सतीश कुमार यादव 2639 मत लाकर दोबारा मुखिया पद पर काबिज हुए। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मो.शरीफुल्ला को 1268 मतों से ही संतोष करना पड़ा। झिल्ला डुमरी पंचायत से फूलकुमारी ने कंचन देवी को 237 मत से पराजित किया। फूलकुमारी को 1885 तथा कंचन देवी को 1648 मत मिले। पिपराखुर्द पंचायत में हुए कांटे की टक्कर में राजेंद्र साह ने नागेश्वर मंडल को 31 मत से पराजित किया। राजेंद्र साह को 1751 तो नागेश्वर मंडल को 1720 मत मिले। मुरली पंचायत से हरिहर देवी ने सुनीता देवी को 149 मतों से पराजित किया। हरिहर देवी को 1564 तथा सुनीता देवी को 1415 मत मिले। भपटियाही पंचायत से विजय कुमार यादव ने नीलम मेहता को काफी मतों के अंतर से हरा दिया। विजय कुमार यादव को 3796 तथा नीलम मेहता को 1907 मत मिले। इस तरह विजय कुमार यादव 1879 मतों से विजयी घोषित किए गए। ढ़ोली पंचायत से सरस्वती देवी ने सुमित्रा देवी को पराजित किया। सरस्वती देवी को 1044 जबकि सुमित्रा देवी को 861 मत मिले। चांदपीपर पंचायत से गणेश राम ने कारी राम को 1498 मतों से पराजित कर दिया। गणेशराम को 2990 जबकि कारी राम को 1492 मत मिले। सरायगढ़ पंचायत से परमीला देवी ने सुनीता देवी को 918 मतों के अंतर से हरा दिया। परमीला देवी को 2061 तथा सुनीता देवी को 1143 मत मिले। टेंगराहा पंचायत से प्रभा यादव ने अमीरका देवी को 115 मतों से पराजित कर दिया। प्रभा यादव को 1659 तथा अमीरका देवी को 1544 मत प्राप्त हुए।

वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से गौतम कुमार ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेमनतुल्लाह को 920 मतों से पराजित कर दिया। गौतम कुमार को 6498 जबकि नेमनतुल्लाह को 5578 मत प्राप्त हुए। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से कमला देवी ने महादेव यादव को 3870 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। कमला देवी को 7139 जबकि महादेव यादव को 3269 मत मिले।

chat bot
आपका साथी