किशनपुर में तीसरे दिन नामांकन को लेकर उमड़ पड़ी भीड़

संवाद सूत्र किशनपुर (सुपौल) पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में आठवें चरण में 29 नवंबर को ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:16 AM (IST)
किशनपुर में तीसरे दिन नामांकन को लेकर उमड़ पड़ी भीड़
किशनपुर में तीसरे दिन नामांकन को लेकर उमड़ पड़ी भीड़

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में आठवें चरण में 29 नवंबर को होने वाले चुनाव में हो रहे नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न काउंटर पर विभिन्न पद हेतु अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान किसी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार लगातार विभिन्न काउंटर का दौरा करते रहे। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। जहां हर पद के अभ्यर्थी को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए कुल 28 काउंटर लगाए गए हैं। जहां मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक-एक काउंटर लगाया गया। जबकि वार्ड पंच पद के लिए 06 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 08 काउंटर लगाया गया है। वहीं हेल्प डेस्क पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 11 काउंटर लगाया गया है। बताया कि आज मुखिया पद के लिए कुल 13 लोगों ने नामजदगी का पर्चा भरा वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 11 नामांकन किए गए। जबकि वार्ड सदस्य का सबसे ज्यादा 131 तो सरपंच पद के 13 व पंच पद के 40 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस तरह से प्रखंड में मंगलवार तक मुखिया पद के 61, समिति पद के 74, सरपंच पद के 52 व वार्ड सदस्य पद के 500 व पंच पद के 180 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। बताया कि सहायक निर्वाची के रूप में बीईओ प्रभा कुमारी, बीएओ मिथिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनूप कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी हिमांशु मोहन रवि को तैनात किया गया है। पीओ मनरेगा अनंत कुमार शर्मा, मनरेगा जेई मिथिलेश कुमार, बसंत कुमार चौधरी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया। जबकि 146 कर्मी को नामांकन प्रक्रिया में लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी