टोलियों में जमे थे समर्थक, दौड़ रही थी खुशी और गम की लहर

जागरण संवाददाता सुपौल पांचवें चरण के तहत बसंतपुर प्रखंड की मतगणना मंगलवार को संपन्न हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:14 AM (IST)
टोलियों में जमे थे समर्थक, दौड़ रही थी खुशी और गम की लहर
टोलियों में जमे थे समर्थक, दौड़ रही थी खुशी और गम की लहर

जागरण संवाददाता, सुपौल: पांचवें चरण के तहत बसंतपुर प्रखंड की मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गई। मतगणना पश्चात जो परिणाम आए उससे निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को निराशा ही हाथ लगी। यहां भी परिवर्तन की लहर चली और एक बार फिर अधिकांश निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधि अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहे। दिनभर चले जीत-हार की इस गणना के दौरान मतगणना स्थल पर कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिख रहा था। परिणाम जानने को ले प्रत्याशियों के समर्थकों का जुटान सुबह से ही मतगणना स्थल पर होने लगा था। अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में टोली बनाकर जमे समर्थकों की बेचैनी देखते बन रही थी। ज्योंही मतगणना हाल में से लाउडस्पीकर से घोषणा होती थी माहौल पूरा शांत हो जाता। घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी की टोली में खुशी की लहर दौड़ पड़ती वहीं पराजित प्रत्याशियों के खेमे में उदासी छा जाती थी। खुशी और गम का यह सिलसिला मंगलवार को मतगणना स्थल पर दिनभर चलता रहा। इधर समर्थकों के खेमे में लोग तरह-तरह की चर्चा करते दिख रहे थे। ऐसे ही एक खेमे में शामिल एक व्यक्ति बोल रहे थे कि यह पंचायत चुनाव है भाई साहब यहां नाम को नहीं बल्कि काम को वोट मिलता है। पंचायत चुनाव में लोकसभा और विधानसभा की तरह जनता के प्रतिनिधि ना तो लहर पर सवार होते हैं और ना ही यहां बड़े नेता का चेहरा काम आता है। यहां न तो पार्टी जादू दिखाती है और ना ही राजनीतिक दल का ही सहारा मिलता है। पंचायत चुनाव में केवल और केवल जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया काम ही काम आता है। वही उन्हें वोट दिलाता है और उसी के बदले जनता उन्हें सिर आंखों पर बैठाती है। बोल रहे थे कि वह जमाना लद गया जब जनता किसी प्रलोभन में आकर वोट देती थी। अब जनता ने भी विकास का स्वाद चख लिया है। इस बार के पंचायत चुनाव में जनता इसे बखूबी साबित कर रही है। वह काम नहीं करने वाले प्रतिनिधियों को सबक सिखा रही है और नए चेहरे पर भरोसा जता रही है। बेशक उनकी इन बातों में दम दिख रहा था निश्चित ही इस बार जनता ने जो संदेश दिया वह यही इशारा कर रहा था।

chat bot
आपका साथी