मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लगी रही लंबी कतार

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक चौक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:24 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लगी रही लंबी कतार
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लगी रही लंबी कतार

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक चौकसी के बीच बसंतपुर प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के 209 मतदान केंद्र पर रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इस दौरान एक केंद्र पर दोपहर तक 80 फीसद वोटिग हो गई तो कुछ केंद्रों पर देर शाम तक मतदाता जुटे रहे। कुछ केंद्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान में विलंब हुआ। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लगी लंबी कतार बता रही थी कि यहां भी मतदान मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल जाएंगी। एक केंद्र पर मतदान कर्मी आपस में ही भिड़ गए जिससे मतदान बाधित हुआ। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर मतदान चालू करवाया। केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी रही।

बनैलीपट्टी बूथ संख्या 109 पर बार-बार ईवीएम खराब होने की स्थिति में दो बार मतदान को घंटे भर रोकना पड़ा जबकि एक बजे के बाद ईवीएम को दुरुस्त कर वोटिग शुरू की गई। इसी तरह कोचगामा पंचायत की बूथ संख्या 128 एवं 135 एक बजे दिन तक मतदाता के अभाव में खाली रहा। पीठासीन पदाधिकारी के मुताबिक 80 फीसद वोटिग होने के कारण अब मतदाता नहीं आ रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र में मतदान के दौरान महिला मतदाताओं की उपस्थिति काफी उत्साहव‌र्द्धक रही। प्राय: प्रत्येक बूथ पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। नए और युवा मतदाताओं की उपस्थिति काफी कम देखी गई। कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता दिखाते हुए एक बजे तक मतदान कर लिया। ऐसे मतदान केंद्र मतदाता विहीन नजर आए और कर्मी निश्चित थे। कुछ मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें बता रही थी कि मतदाता पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर कितने जागरूक हैं।

---------------------------------

आपस में भिड़े मतदान कर्मी

दीनबंधी पंचायत स्थित बूथ संख्या 79 पर पीठासीन पदाधिकारी, अन्य मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई झड़प बाद मतदान बाधित हो गया। डीएसपी मुख्यालय की अगुवाई में पुलिस बल वहां पहुंची। जिसमें मोबाइल पुलिस वीरपुर इंस्पेक्टर केबी सिंह, वीरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल, बलुआ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी शामिल थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पुन: मतदान शुरू करवाया। गौरतलब हो कि बूथ नंबर 79 पर 900 के करीब मतदाता हैं। संभावना है कि यहां देर रात तक मतदान होगा। सेक्टर पदाधिकारी ने बूथ पर रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएसपी मुख्यालय ने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि जब तक मतदाता कतार में लगे रहेंगे तब तक वोटिग जारी रहेगी।

--------------------------------------------------

435 पदों के लिए थे 1598 प्रत्याशी

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 14 पंचायतों में चुनाव कार्य रविवार को संपन्न हुआ। 209 मतदान केंद्रों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 435 पदों के लिए 1598 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। आठ जोनल, 2 सुपर जोनल, 14 सेक्टर एवं 14 सब जोनल में अधिकारियों को इस कार्य में लगाए गए थे। एसडीओ वीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ वीरपुर पंकज कुमार मिश्र ,एसडीपीओ त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर जायजा ले रहे थे। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना को जानकारी नहीं मिली। कहीं-कहीं लोगों के बीच आपसी तनाव हुआ परंतु प्रशासन के पहल पर स्थिति को काबू में ले लिया गया।

chat bot
आपका साथी