जीत के लिए आधी आबादी को मनाने में जुटे उम्मीदवार

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) पंचायत चुनाव को लेकर महिला मतदाता भी अच्छे सुयोग्य कर्मठ एवं ईमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:35 AM (IST)
जीत के लिए आधी आबादी को मनाने में जुटे उम्मीदवार
जीत के लिए आधी आबादी को मनाने में जुटे उम्मीदवार

संवाद सूत्र , मरौना (सुपौल): पंचायत चुनाव को लेकर महिला मतदाता भी अच्छे, सुयोग्य, कर्मठ एवं ईमानदार प्रत्याशी को मतदान करने के लिये सजग हैं। कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान को लेकर आधी आबादी में उत्साह दिखने लगा है। ऐसे सभी चुनाव में आधी आबादी की भूमिका अब बढ़ चढ़कर होने लगी है। लेकिन खास कर इसबार पंचायत चुनाव में महिला की भागीदारी दावेदारी से लेकर मतदान करने तक सशक्त होती दिख रही है। चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है आधी-आबादी भी पंचायत सरकार बनाने के लिए प्रत्याशी पर चर्चा कर रही हैं। वे अपने गांव की बागडोर ईमानदार, विकास के प्रति सजग रहने वाले उम्मीदवार को सौंपना चाहती हैं। समय के साथ महिला मतदाता भी पंचायत सरकार के दायित्वों के दायरे को समझने लगी हैं। यही कारण है कि विभिन्न पदों के उम्मीदवारों में से महिला अपने घर के पुरुष सदस्य से आगे बढ़कर कर्मठ व निष्ठावान प्रत्याशियों पर चर्चा कर रही हैं। वे अच्छे प्रत्याशियों के हाथों में पंचायत की बागडोर सौंपने को लेकर काफी गंभीर हैं। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी रात दिन एक कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। मतदाताओं में भी मतदान करने की उत्सुकता बढ़ती दिख रही है। खास बात यह है कि इस बार के पंचायत चुनाव में पुरुष की तुलना में महिला प्रत्याशी की भागीदारी ज्यादा नजर आ रही है। चुनाव में भी आधी आबादी का मतदान काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। इसलिए विभिन्न पद के पुरुष के साथ-साथ महिला मतदाता को भी अपनी ओर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदान के प्रति महिलाओं का उत्साह देखकर प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ती दिख रही है। महिला मतदाता के इस उत्साह एवं सजगता को देखकर चुनावी गणित के धुरंधर खिलाड़ी भी यह मानने लगे हैं कि जीत उसी की सुनिश्चित होगी जिसके पक्ष में आधी आबादी का मत होगा।

chat bot
आपका साथी