हेल्प डेस्क के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को नाम निर्देशन हेल्प ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:32 AM (IST)
हेल्प डेस्क के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
हेल्प डेस्क के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को नाम निर्देशन हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निरंजन सुमन तथा निर्वाचन प्रभारी गजेंद्र राम ने 32 कर्मियों को अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नाम निर्देशन पत्र को सही तरीके से जांच करने की जानकारी दी। हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को बताया गया कि विहित प्रपत्र अनुसूची 02 में पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 236 के उपबंधों से होने की जरूरत है। विहित प्रपत्र अनुसूची थर्ड में मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम दर्ज होने की घोषणा, विहित प्रपत्र अनुसूची चार शपथ पत्र एवं संलग्न एनेक्सर में वांछित सूचनाएं, जाति प्रमाण पत्र मूल में देना होगा जो जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो। आरक्षित पदों एवं शुल्क में छूट प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों के लिए चलान, नाजिर रसीद पद के अनुसार देना होगा। अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक के नाम वाली मतदाता सूची की छाया प्रति देना होगा। मतदाता सूची क्रमांक एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों एवं प्रस्तावक के नाम का मिलान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से करते हुए आरक्षित पद के अभ्यर्थियों की जाति एवं जाति प्रमाण पत्र का मिलान करना होगा। नाम निर्देशन पत्र में अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर अवश्य लेंगे। नामांकन पत्र पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए जिसे आप सभी कर्मियों को बारीकी से जांच करनी होगी। कहा कि एक प्रस्तावक दो अभ्यर्थी का प्रस्तावक नहीं होगा यदि एक प्रस्तावक दो अभ्यर्थियों का प्रस्तावक होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद किया जाएगा। अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हेल्प डेस्क पर जाकर नामांकन पत्र को जांच कराना होगा। एक नोडल पदाधिकारी तथा एक प्रतिनियुक्त कर्मी मोहर के साथ-साथ हस्ताक्षर करेंगे। तीन कर्मियों पर एक नोडल पदाधिकारी रहेंगे। हेल्प डेस्क के लिए कुल 8 टेबल लगाए गए हैं तो वही हेल्प डेस्क पर कुल 32 कर्मी तैनात रहेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए 17 टेबल लगाए गए हैं जिस पर 85 कर्मी तैनात रहेंगे। प्रशिक्षण का नेतृत्व निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी