मरौना में छठे दिन 180 अभ्यर्थियों ने कटवाया नाजिर रसीद

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) प्रखंड की 13 पंचायतों में 08 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:32 PM (IST)
मरौना में छठे दिन 180 अभ्यर्थियों ने कटवाया नाजिर रसीद
मरौना में छठे दिन 180 अभ्यर्थियों ने कटवाया नाजिर रसीद

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): प्रखंड की 13 पंचायतों में 08 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलही में शुक्रवार को छठे दिन 180 नाजिर रसीद कटे। अलग-अलग पदों के लिए इस प्रक्रिया हेतु चार अलग-अलग बनाए गए काउंटर पर मुखिया पद के लिए 08, पंचायत समिति पद के लिए 10, सरपंच पद के लिए 08, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 89 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 65, अभ्यर्थियों ने रसीद कटवाया। मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन टेबल पर नाजिर कामेश्वर पासवान, सरपंच के टेबल पर आवास सहायक मुकेश रंजन, वार्ड सदस्य टेबल पर लेखापाल भास्कर कुमार सिंह तथा वार्ड पंच के टेबल पर लेखापाल सहायक रीता कुमारी कार्य कर रही हैं। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में काफी भीड़ देखी गई। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि एनआर कटवाने के लिए 11 अक्टूबर से 01 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक नामांकन लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी