भारी बारिश के बीच जलमग्न हुआ मतगणना स्थल, कर्मियों के छूटे पसीने

जागरण संवाददाता सुपौल मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चौथे चरण के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 12:02 AM (IST)
भारी बारिश के बीच जलमग्न हुआ मतगणना स्थल, कर्मियों के छूटे पसीने
भारी बारिश के बीच जलमग्न हुआ मतगणना स्थल, कर्मियों के छूटे पसीने

जागरण संवाददाता, सुपौल: मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चौथे चरण के मतदान में मतदान कर्मियों व मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मतदान समाप्ति उपरांत वोटर और नेता तो अपने अपने घर चले गए, लेकिन परेशानी का यह सिलिसला मतदान कर्मियों को वज्रगृह तक भी पीछा नहीं छोड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण वज्रगृह परिसर में जमा वर्षा का पानी इन कर्मियों की परेशानी को दोगुना कर दिया। दरअसल मंगलवार की रात एवं मतदान के दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण बीएसएस कालेज स्थित वज्रगृह परिसर पानी से भरा था। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा 3-3 पंपसेट लगाकर पानी निकालने का भरसक प्रयास किया गया। परंतु दिनभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पानी घटने का नाम नहीं ले रहा था। जिसके कारण मतदान पदाधिकारियों को घंटों पानी में खड़ा रहकर कागज दुरुस्त करने तथा ईवीएम तथा मतपेटी जमा करने की मजबूरी बनी हुई थी। करीब 7:00 बजे शाम के बाद कर्मियों का वज्रगृह तक पहुंचना शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। दिन भर के थके हारे कर्मी जब ब्रजगृह स्थल पहुंचे तो यहां का ²श्य देखकर उसकी परेशानी और बढ़ जा रही थी। पूरा परिसर पानी से भरा होने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि पंपसेट से पानी निकालने के बाद मैदान का जो भाग सूखा था वह कीचड़मय हो गया था। मजबूरन कर्मी या तो पानी में या फिर इसी कीचड़ में खड़ा होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी डर था कि यदि बारिश होनी शुरू हो गई तो फिर ईवीएम और मतपेटी को बचाना मुश्किल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी