मरौना में कटे 209 नाजिर रसीद

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) प्रखंड क्षेत्र में 08 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:55 PM (IST)
मरौना में कटे 209 नाजिर रसीद
मरौना में कटे 209 नाजिर रसीद

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र में 08 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलही में सोमवार को तीसरे दिन 209 नाजिर रसीद कटा। अलग-अलग पदों के लिए इस प्रक्रिया हेतु चार अलग-अलग बनाए गए काउंटर जिसमें मुखिया पद के लिए 19 पंचायत समिति पद के लिए 19, सरपंच पद के लिए 23 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 101 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 70 अभ्यर्थियों ने रसीद कटवाया। मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन टेबुल पर नाजिर कामेश्वर पासवान, सरपंच के टेबुल पर आवास सहायक मुकेश रंजन, वार्ड सदस्य टेबुल पर लेखपाल भास्कर कुमार सिंह तथा वार्ड पंच के टेबुल पर लेखपाल सहायक रीता कुमारी को लगाया गया है। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में काफी भीड़ देखी गई। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि एनआर रसीद कटवाने के लिए 11 अक्टूबर से लेकर 01 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। 26 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक नामांकन लिया जाएगा।

------------------------

यहां होगी नामांकन की प्रक्रिया

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को ले नामांकन में भीड़ के मद्देनजर नामांकन का कार्य प्रखंड कार्यालय से हटा कर बगल के परियोजना बालिका प्लस 2 विद्यालय एवं बीआरसी भवन बेलही में कराया जाएगा। यहां पर नामांकन के लिए कुल 17 व हेल्प डेस्क के लिए 08 टेबुल लगाए जाएंगे। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु नामंकन के लिए दो-दो टेबुल, वार्ड सदस्य पद के लिए 07 तथा वार्ड पंच के लिए 04 टेबुल लगाया जाएगा। नामांकन वाले प्रत्येक टेबुल पर पांच कर्मी व हेल्पडेस्क पर तीन कर्मी तैनात रहेंगे। बीडीओ ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक चलेगी जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

chat bot
आपका साथी