मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए कर्मी, कल होगा प्रतापगंज में चुनाव

-09 पंचायतों के 126 वार्डों के लिए बनाए गए हैं 129 मतदान केंद्र 73395 मतदाता करेंगे मताधिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:17 PM (IST)
मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए कर्मी, कल होगा प्रतापगंज में चुनाव
मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए कर्मी, कल होगा प्रतापगंज में चुनाव

-09 पंचायतों के 126 वार्डों के लिए बनाए गए हैं 129 मतदान केंद्र , 73395 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग -35015 महिला, 38380 पुरुष मतदाता हैं शामिल, 570 प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य का फैसला ------------------------------------- फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-13,14

संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल): प्रखंड में जिला के पहले चरण का पंचायत चुनाव बुधवार को होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान से पूर्व मतदान कर्मियों को विभिन्न पंचायतों के संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजने हेतु पंचायत स्तर पर बनाए गए क्लस्टर केंद्रों पर चुनावी सामग्रियों के साथ सोमवार को रवाना कर दिया गया है। रवाना होने से पूर्व प्रखंड स्तर पर पब्लिक उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए क्लस्टर केंद्र पर पहुंचे चुनाव कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए विभिन्न कोषांगों से वाहन, मतपेटी, मेडिकल कीट, मतदाता पर्ची पत्र, प्रभेदक मोहर, पैड, 17 ए रजिस्टर, कलम, रस्सी, विभिन्न पदों के बोर्ड आदि आबंटित कर पंचायत के लिए रवाना हो गए हैं। पंचायत के उक्त क्लस्टर केंद्र पर वे रात्रि विश्राम करेंगे। जहां से उन्हें पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट द्वारा कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट उपलब्ध कराया जाएगा व उनके मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। पंचायत चुनाव के तहत छह पदों में पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम से और पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट पत्र से होगा। बुधवार को प्रखंड के श्रीपुर, गोविदपुर, भवानीपुर उत्तर, भवानीपुर दक्षिण, चिलौनी उत्तर, चिलौनी दक्षिण, सुखानगर, तेकुना, सूर्यापुर पंचायत में मतदान होगा।

-------------------------------------

129 केंद्रों पर होगा मतदान

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान के अनुसार प्रखंड के 9 पंचायतों के 126 वार्डों के लिए 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर प्रखंड के कुल 73395 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मताधिकार करने वालों में महिला मतदाता की संख्या 35015 व पुरुष मतदाता की संख्या 38380 है। इनमें से जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए 11 प्रत्याशी, मुखिया के 9 पद के लिए 55, सरपंच के 9 पद के लिए 55, पंचायत समिति सदस्य के 12 पद के लिए 77, पंच के 126 पद के लिए 238 व वार्ड सदस्य के 126 पद के लिए 570 प्रत्याशियों का चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी