चुनावी रणक्षेत्र में पुरुषों से कहीं से भी पीछे नहीं दिख रही आधी आबादी

जागरण संवाददाता सुपौल पंचायत चुनाव में सरकार ने महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण दे रखी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:16 PM (IST)
चुनावी रणक्षेत्र में पुरुषों से कहीं से भी पीछे नहीं दिख रही आधी आबादी
चुनावी रणक्षेत्र में पुरुषों से कहीं से भी पीछे नहीं दिख रही आधी आबादी

जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत चुनाव में सरकार ने महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण दे रखी है। इसकी बानगी इस बार के चुनाव में स्पष्ट दिख रही है। इस बार विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले महिला प्रत्याशी क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले कदम-ताल करते हुए चुनावी समर में किसी मायने में कम नहीं नजर आ रही हैं। यह महिलाएं भी मजे हुए खिलाड़ियों की तरह मतदाताओं के बीच जाकर अपनी बात रख रही है। जिससे इस बार के चुनाव की फिजा पहले से बदला-बदला दिख रहा है। दरअसल कल तक घुंघट की आड़ में रहने वाली आधी-आबादी अब अपने अधिकार के प्रति सजग हो चली है। चुनावी मैदान में उनके जुनून और जज्बे को देख कहीं से यह नहीं लगता कि अब वे पुरुषों के सहारे चुनावी नैया को पार करना चाहती है। वे अब खुद मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का बीड़ा उठा रही है। दर्जनों ऐसी महिलाएं हैं जो इस बार चुनावी समर में उतरने को कमर कस चुकी है। वह घर-आंगन में जाकर महिलाओं के बीच बैठक करते हुए अपनी बात रख रही है। साथ ही इस दौरान देश-दुनिया में महिलाओं के द्वारा परचम लहराने की चर्चा करते हुए महिला मतदाताओं को जागरूक भी कर रही है। बात-बात में उन्हें मतदान की अहमियत भी बता रही है वे इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि यदि महिलाओं का साथ उन्हें मिल गया तो फिर चुनाव में वे बाजी मार ही लेंगी। स्वयं महिला प्रत्याशी इन महिलाओं को अपने पक्ष में करने को ले कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इधर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी उन्हें गौर से सुनते और सम्मान भी दे रही है।

------------------------------------ जिले में 2378 पद है महिलाओं के लिए आरक्षित जिले में जिन 5471 पदों के लिए निर्वाचन किया जाना है उसमें से 2378 पद सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके अलावा बिना महिला आरक्षित वाले पद पर भी महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने को तत्पर दिख रही है। आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए जिले में सरकार ने जो पद आरक्षित किए हैं उनमें 25 जिला परिषद वाले पद में से 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसी तरह मुखिया के 174 पद में से 79 पद महिलाओं के लिए है। सरपंच के 174 में से 79, पंचायत समिति सदस्य के 244 में से 112, वार्ड सदस्य 2427 में से 1048 तथा ग्राम कचहरी के पंच के 2427 में से 1048 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। इस तरह देखें तो 2378 पद पर सिर्फ महिला प्रत्याशी ही चुनी जाएगी। इसके अलावा अन्य वैसे पद पर भी महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ने को आतुर हैं जो पद इन के लिए आरक्षित नहीं है।

chat bot
आपका साथी