दलानों पर हो रही प्रत्याशियों के दिनभर के क्रियाकलापों की चर्चा

संवाद सूत्र प्रतापगंज(सुपौल) 29 सितंबर को प्रतापगंज प्रखंड में मतदान होना है। पंचायत चुनाव शांति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:14 PM (IST)
दलानों पर हो रही प्रत्याशियों के दिनभर के क्रियाकलापों की चर्चा
दलानों पर हो रही प्रत्याशियों के दिनभर के क्रियाकलापों की चर्चा

संवाद सूत्र, प्रतापगंज(सुपौल): 29 सितंबर को प्रतापगंज प्रखंड में मतदान होना है। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में करवाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक पदाधिकारियों की है तो पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी मतदाताओं की है। मतदान की तिथि में महज कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं के दलाने-दलान उपस्थित होकर हाजिरी लगाने व अपने पक्ष में मतदान करने की विनती करने का सिलसिला चरम पर है। इधर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के एक के बाद एक के आते रहने का सिलसिला देख लोग अपने दलानों पर बैठने के समय में बदलाव कर लिया है। मतदाताओं का दलान अब तब सजता है जब वे निश्चित हो जाते हैं कि अब कोई प्रत्याशी नहीं आएगा। हालांकि चर्चा में चुनाव ही रहता है। यहां चर्चा होती है प्रत्याशियों के दिनभर के क्रियाकलापों की। चर्चा होती है कि कैसे एक प्रत्याशी अपनी क्षमता को भूलकर अपने प्रतिद्वंद्वी को हार के अंतर को तीसरे व चौथे स्थान पर दिखाने का काम करते हैं। ऐसे प्रत्याशी की जमकर खिल्ली उड़ाई जाती है। बहरहाल चुनाव को लेकर गांव और टोले-मोहल्ले में सरगर्मी काफी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी