लक्ष्मीनिया में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

सवांद सूत्र बलुआ बाजार (सुपौल) छातापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनिया में सहकारिता प्रखंड प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:50 PM (IST)
लक्ष्मीनिया में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ
लक्ष्मीनिया में धान क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

सवांद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): छातापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनिया में सहकारिता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा धान क्रय केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सहकारिता पदाधिकारी का स्वागत पंचायत पैक्स अध्यक्ष फिरोज आलम ने माला पहनाकर कर किया। मौके पर महादेवपट्टी के किसान जहांगीर आलम, शमशेर आलम सहित तीन किसान के धान की खरीद से पैक्स का कार्य शुरू किया गया। पदाधिकारी ने तीनों किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को लेकर प्रतिबद्ध है। किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना धान पैक्स या व्यापार मण्डल में ही बेचें तथा सरकारी निर्धारित दर का लाभ उठावें । बटाईदार,एवं किसान अब अपने धान की बिक्री अपने प्रखण्ड के किसी भी पैक्स में कर सकते हैं। कहा कि धान के क्रय विक्रय में किसी भी बिचौलिये का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपस्थित सहकारिता पदाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों का धान क्रय विक्रय पारदर्शिता के साथ कराएं तथा किसानों के बीच पैक्स से खरीद का प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करावें। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि सलाहकार से किसानों को सरकारी निर्धारित दर पर उर्वरक-बीज उपलब्ध कराते रहने को कहा तथा कृषि विभाग अपनी निगरानी में किसानों की कठिनाई शीघ्र दूर करें। मौके पर पैक्स अध्यक्ष ने गोदाम की समस्या को लेकर पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर सरपंच मो मोहिउद्दीन, पंचायत समिति योगेंद्र सिंह, शमशुल होदा, फिरोज आलम, जियाउल आलम, मो. जहांगीर, मो मिन्नतुल्लाह, लक्ष्मण यादव, भजन राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी