क्षेत्र में पाया गया जनप्रतिनिधियों का पोस्टर तो होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को एक ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 06:37 PM (IST)
क्षेत्र में पाया गया जनप्रतिनिधियों का पोस्टर तो होगी कार्रवाई
क्षेत्र में पाया गया जनप्रतिनिधियों का पोस्टर तो होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को एक बैठक एसडीओ एसजेड हसन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और अनुमंडल क्षेत्र के सभी 46 पंचायतों के मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। एसडीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के बाद अगर किसी भी जनप्रतिनिधि का बैनर या पोस्टर क्षेत्र में कहीं भी पाया जाता है तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नाम निर्देशन, संवीक्षा, नाम वापसी एवं निर्वाचन लड़ऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची व प्रतीक आवंटन की जानकारी दी गई। बैठक में कहा गया कि इस बार के चुनाव में वोटिग के लिए मतदाता ईवीएम व बैलेट दोनों का इस्तेमाल करेंगे। चार पदों जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का ईवीएम से और दो पद सरपंच व पंच का बैलेट से चुनाव होना है। बताया कि छातापुर में तीसरे चरण के लिए 8 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि त्रिवेणीगंज में सातवें चरण के लिए 15 नबंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। बताया गया कि जिला परिषद सदस्य को दो चार पहिया वाहन या चार दो पहिया वाहन, जबकि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और मुखिया को दो दोपहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन की अनुमति होगी। बैठक में एसडीपीओ गणपति ठाकुर, एएसडीएम प्रमोद कुमार, छातापुर बीडीओ रितेश कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, बीपीआरओ रुपेश कुमार राय, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जयकृष्ण दुबे, ललन प्रसाद, ब्रजभूषण राय, रंजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी