भूमि विवाद में धारदार हथियार से वार, एक घायल

संवाद सूत्र बलुआ बाजार (सुपौल) बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार वार्ड 07 में रविवार को दो पक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:27 PM (IST)
भूमि विवाद में धारदार हथियार से वार, एक घायल
भूमि विवाद में धारदार हथियार से वार, एक घायल

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार वार्ड 07 में रविवार को दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को ग्रामीणों ने इलाज के लिये वीरपुर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के विराटनगर नेपाल रेफर कर दिया। घटना को लेकर घायल रौशन कुमार के पिता भोगानन्द साह ने बलुआ थाने में आवेदन देकर चार व्यक्ति पर केस दर्ज करवाया है। थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि रविवार को दस बजे उनका पुत्र रौशन कुमार अपने घर पर अकेला था। उसी समय पूर्व से सुनियोजित घटना के उद्देश्य से पड़ोस के ही गुगली मेहता,सूर्यनारायण मेहता,शिवा मेहता,सुशीला देवी सभी धारदार हथियार से लेश होकर उनके घर में घुस गए। जब उनके पुत्र ने उनका विरोध किया तो गुगली मेहता ने हासा से उनके पुत्र रौशन के ऊपर वार कर दिया। जैसे ही वह बचने के लिए गर्दन छिपाया तो हासा उसकी छाती पर लगते हुए हाथ को भी बुरी तरह काट दिया। उन्होंने बताया कि हो हल्ला होने पर जब आसपास के ग्रामीण जमा हुए तो उक्त सभी लोग भाग खड़े हुए। घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बलुआ थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना जमीनी सीमा विवाद को लेकर हुआ है। बताया जा रहा कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद होता आ रहा है। इधर घटना से आक्रोशित बलुआ बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान को बंद कर विरोध जताया एवं आरोपियों के तुरंत गिरफ्तारी के लिए पुलिस से मांग की।आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि रौशन साह बलुआ बाजार चौक पर मोबाइल की दुकान चलाता है। उनके ऊपर इस तरह से हुए जानलेवा हमला से सभी हतप्रभ हैं।

chat bot
आपका साथी