डायवर्जन नहीं बनने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:02 PM (IST)
डायवर्जन नहीं बनने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
डायवर्जन नहीं बनने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सहरसा उपशाखा नहर से गुजरने वाली सड़क में पुलिया निर्माण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कारण यह है कि पुलिया निर्माण तो शुरू हो गया, लेकिन डायवर्जन नहीं बनाए जाने के कारण लोगों को गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे सबसे अधिक परेशानी महिलाओं एवं वृद्धों को हो रही है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के डूबने की आशंका भी बनी रहती है। ये मनमानी कहीं किसी हादसे का गवाह न बन जाए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार निर्माण एजेंसी से संपर्क कर डायवर्सन बनाने की मांग की गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह सड़क हरिराहा बाजार से होते हुए सिंह टोला तक जानेवाली मुख्य सड़क है। स्थानीय समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, हीरालाल सिंह, मनोज कुमार सिंह , सुरेश सिंह, वरुण सिंह, विक्रम सिंह आदि ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन के निर्माण नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साथ ही हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र डायवर्सन बनाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी