मरौना में आज होगा सूचना का प्रकाशन, कल से होगा नामांकन

संवाद सूत्र मरौना(सुपौल) नौंवे चरण के तहत मरौना प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को ले सोम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:18 AM (IST)
मरौना में आज होगा सूचना का प्रकाशन, कल से होगा नामांकन
मरौना में आज होगा सूचना का प्रकाशन, कल से होगा नामांकन

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): नौंवे चरण के तहत मरौना प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को ले सोमवार को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार से नामांकन का कार्य आरंभ हो जाएगा। आयोग द्वारा नौंवे चरण के चुनाव को लेकर जो कार्यक्रम तय किए गए हैं उनके मुताबिक 25 अक्टूबर को प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन किया जाना है। जिसके बाद 26 से 01 नवंबर तक नामांकन का कार्य किया जाएगा। नाम-निर्देशन उपरांत 05 नवंबर तक संवीक्षा, 08 नवंबर को नाम वापसी उपरांत इसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाना है। तत्पश्चात 08 दिसंबर को मतदान का कार्य किया जाएगा। 13 पंचायत वाले इस प्रखंड में 400 पदों के लिए 08 दिसंबर को मतदान का कार्य किया जाना है। जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया के 13, ग्राम पंचायत सदस्य के 177, पंचायत समिति सदस्य के 18, जिला परिषद सदस्य के 2 तथा ग्राम कचहरी के सरपंच के 13 व पंच के 177 पद शामिल हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड मुख्यालय तथा जिला परिषद का नामांकन अनुमंडल कार्यालय निर्मली में होना है। इन सभी पदों के लिए मरौना में कुल 180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 3 सहायक मतदान केंद्र तथा 14 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर 94335 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 49087 पुरुष, 45245 महिला तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। फिलहाल नामांकन को लेकर संभावित प्रत्याशी द्वारा शुभमुहूर्त निकाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी