खाताधारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उजागर

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे सीएसपी के अभिकर्ता द्वारा खाता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:44 PM (IST)
खाताधारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उजागर
खाताधारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला उजागर

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे सीएसपी के अभिकर्ता द्वारा खाताधारियों के साथ धोखाधड़ी कर राशि निकासी का मामला उजागर हुआ है। शाहपुर पृथ्वी-पट्टी के नबीपुर गांव निवासी राम प्रसाद मंडल ने इस बाबत एक आवेदन भपटियाही थानाध्यक्ष को देते हुए सीएसपी चला रहे संजय कुमार मंडल के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा नबीपुर गांव में चलाए जा रहे सीएसपी के अभिकर्ता ने उनके खाते से दो-दो बार अंगूठा लगाकर राशि निकाल ली। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब वह बैंक आकर अपने खाता को अपडेट करवाया। पता चला कि उनके खाते से जो राशि निकाली गई है उसकी जानकारी उन्हें नहीं है। रामप्रसाद मंडल ने अपने आरोप में कहा है कि उसे सीएसपी संचालक ने यह कहते हुए दो बार अंगूठा लगवाया कि पहली बार अंगूठा बायोमैट्रिक मशीन पर काम नहीं किया। आवेदन में कहा गया है कि सीएसपी संचालक द्वारा कई लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की जा रही है जिसकी जानकारी मिलने पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। उधर कुछ और जगहों से भी सीएसपी चला रहे अभिकर्ता द्वारा खाताधारियों से धोखे से बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशि निकासी करने की बातें आ रही है। कहा जा रहा है कि बैंक में अधिकांश खाता महिलाओं के नाम से है। बैंक में भारी भीड़ के चलते महिलाएं ग्राहक सेवा केंद्र पर ही पैसे निकालने का काम करती है। इसी दौरान उससे ठगी कर ली जाती है जिसकी जानकारी उसे बाद में मिलती है और जब शिकायत की जाती है तो कोई निदान नहीं होता है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती से पूछने पर बताया कि नवीपुर गांव निवासी राम प्रसाद मंडल द्वारा इस बाबत आवेदन देकर सीएसपी चला रहे संजय कुमार मंडल के खिलाफ धोखाधड़ी से राशि निकाल लेने का आरोप लगाया गया है। कहा कि इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच करेगी तथा जहां कहीं भी इस तरह के मामले सामने आएंगे सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मालूम हो कि भपटियाही बाजार में पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है जिनका अपने-अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र चल रहा है।

chat bot
आपका साथी