टेस्ट परीक्षा को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, किया जोरदार प्रदर्शन

रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कालेज के निकट जाम कर दिया और कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निधार्ररित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:16 PM (IST)
टेस्ट परीक्षा को लेकर सड़क पर 
उतरे छात्र, किया जोरदार प्रदर्शन
टेस्ट परीक्षा को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, किया जोरदार प्रदर्शन

सुपौल। रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कॉलेज के निकट जाम कर दिया और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निर्धारित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है। दो दिन पूर्व भी वे लोग कॉलेज आकर वापस हो चुके हैं। मुख्य सड़क के जाम होते ही आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर छात्रों से बात की और कॉलेज चलकर उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान कराने का भरोसा दिया। उनकी बातों पर छात्रों ने सड़क जाम हटा लिया और थानाध्यक्ष के साथ बीएसएस कॉलेज की ओर चल पड़े। वहां कॉलेज प्रशासन से बातचीत के बाद छात्रों की समस्या का समाधान कर दिया।

chat bot
आपका साथी