मोदी की आंधी में उड़े विपक्षी, देशहित में मिला अपार समर्थन

सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ देशहित में काम कर रही मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2019 में सभी कयासों को ध्वस्त किया है। भारी बहुमत के साथ अब मोदी सरकार देश में सरकार बनाएगी। जनता ने भी मोदी पर विश्वास जताया और जात-पात धर्म-संप्रदाय भेदभाव से उपर उठ कर देशहित में जनादेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:59 PM (IST)
मोदी की आंधी में उड़े विपक्षी, 
देशहित में मिला अपार समर्थन
मोदी की आंधी में उड़े विपक्षी, देशहित में मिला अपार समर्थन

सुपौल। सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ देशहित में काम कर रही मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2019 में सभी कयासों को ध्वस्त कर दिया। भारी बहुमत के साथ अब मोदी सरकार देश में सरकार बनाएगी। जनता ने भी मोदी पर विश्वास जताया और जात-पात, धर्म-संप्रदाय, भेदभाव से ऊपर उठकर देशहित में जनादेश दिया। देश के कई अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी विरोधियों का जैसा सूपड़ा साफ हो गया। सुपौल लोकसभा से एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत ने चुनाव जीत कर यह साबित कर दिया है कि इस बार बिहार में भी मोदी है तो मुमकिन है ही चला। बंगाल की तर्ज पर सुपौल के मतदाताओं ने भी मतगणना तक चुप्पी साध रखी और मतगणना के दौरान उनकी चुप्पी जनादेश के रूप में एनडीए प्रत्याशी को मिली। गुरुवार को एनडीए समर्थकों का हुजूम परिणाम जानने का आतुर दिखा। सुपौल लोकसभा के सभी छह विधानसभाओं के समर्थक जिला मुख्यालय पहुंचे थे। सुपौल के नतीजे के साथ-साथ देश के नतीजे पर भी उनलोगों की नजर थी। समर्थक पार्टी कार्यालय, अपने रिश्तेदार या फिर जगह-जगह टीवी से चिपके मतगणना का हाल जानते दिखे। भीमपुर-छातापुर से आए सुनील कुमार ने कहा कि परिणाम तो यही होना था। पांच साल के शासनकाल में मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी जितनी भी योजनाएं चलाई, उसका फलाफल सरजमीं पर दिख रहा है। देश की जनता देश को आगे बढ़ता देखना चाहती है और इसका विकल्प नरेन्द्र मोदी से अच्छा कोई नहीं हो सकता। निर्मली से आए राजेश साह ने कहा कि पांच साल के शासन में मोदी सरकार ने देश की सूरत और सीरत बदल रख दी है। विश्व बिरादरी में भी भारत का रुतवा है और भारत को प्रतिष्ठा मिल रही है। कई भगोड़ों को वापस देश लाकर तथा कूटनीति के बल पर अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करवा कर मोदी ने देश का सर उंचा उठाया है। त्रिवेणीगंज से आए रामफल यादव ने कहा कि घर-घर शौचालय, घर-घर रसोई गैस मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आजादी के लंबे अंतराल के बाद कोई ऐसा तो हुआ जिसे गरीबों की टीस महसूस हुई। पिपरा से आए आनंद कुमार का कहना था कि देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक करने का साहस नहीं दिखाया। पुलवामा आतंकी हमले के तेरह दिन के भीतर ही पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर तथा आतंकियों को मार कर मोदी सरकार ने शहीदों का बदला ले लिया। देश मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के समर्थन में मिले जनादेश पर कई लोगों ने कहा कि देशवासी अब राष्ट्र का महत्व समझने लगे हैं। वे किसी बहकावे में अब नहीं आएंगे। देशहित सर्वोपरी है जो देश की रक्षा का बीड़ा उठाएगा देश की जनता उसके साथ है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी