श्रमदान से होगा बांध का निर्माण, ग्रामीणों ने किया शिलान्यास

सुपौल। जहां सरकार कोसीवासियों को हर संभव मदद देने का ¨ढढोरा पीट रही है। वहीं दूसर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:01 PM (IST)
श्रमदान से होगा बांध का निर्माण,
ग्रामीणों ने किया शिलान्यास
श्रमदान से होगा बांध का निर्माण, ग्रामीणों ने किया शिलान्यास

सुपौल। जहां सरकार कोसीवासियों को हर संभव मदद देने का ¨ढढोरा पीट रही है। वहीं दूसरी ओर कोसीवासी अपने आशियाने को बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्रामीणों ने अपने आशियाने एवं गांव घर को कोसी नदी के कटाव से बचाने के लिए श्रमदान कर एक किलोमीटर के सुरक्षा बांध बनाने का बहुत बड़ा कदम उठाया है। बांध निर्माण को लेकर दर्जन भर गांव के लोगों ने कमेटी गठन को लेकर बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोसी पुल से पूरब से निकलने वाली सुरक्षा बांध को एक किलोमीटर आगे तक ले जाने से कोसी नदी के अंदर बसे लोगों को बाढ़ आने से बचाव होगा। जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को कोसी पुल के समीप पहुंचकर उसका शिलान्यास भी किया। इस दौरान कमेटी के कोषाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने बताया कि सुरक्षा बांध को बनाने के लिए हमलोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया। बावजूद किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद हमलोगों ने ठान लिया कि अगर सरकार नहीं बनाएगी तो चंदा कर इस सुरक्षा बांध का निर्माण करेंगे। जहां सभी ग्रामीण के सहयोग से इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी गठन में नौवाबखर मुखिया राम प्रसाद साह को अध्यक्ष बनाया गया है। कोषाध्यक्ष सूर्य नारायण प्रसाद, संयोजक जगरनाथ महतो, सदस्य गुलाब हसन को बनाया गया है। इस दौरान कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस बांध के निर्माण हो जाने से डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी