जांचोपरांत दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण

सुपौल। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कृत्रिम अंग निर्माण अवयव केंद्र डीआरसी (पूर्णिया) के तत्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:55 PM (IST)
जांचोपरांत दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण
जांचोपरांत दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण

सुपौल। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कृत्रिम अंग निर्माण अवयव केंद्र डीआरसी (पूर्णिया) के तत्वावधान में बुधवार को बीआरसी भवन में 6 से 18 वर्ष के लगभग 50 अस्थि और श्रवण निश्शक्त दिव्यांग बच्चों के बीच जांचोपरांत सहायक उपकरण और उपस्कर वितरित किये गये। इस दौरान पूर्णिया से आए टीम प्रभारी अभय कुमार, पुष्कर एवं जिला से आए फिजियोथेरेपिस्ट सिकंदर कुमार, अविनाश कुमार, अशोक त्रिवेदी, अरुण कुमार रंजन, विनोद कुमार निराला सहित प्रखंड के सभी आरटीबीआरपी मौजूद थे। जांच टीम में शामिल टीम प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जांच शिविर में 130 से अधिक दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन और लगभग 50 दिव्यांग बच्चों को जांच कर सहायक उपकरण और उपस्कर वितरित किया गया। बताया कि पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सभी जिलों में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 20 दिसम्बर को निर्मली अनुमंडल व 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कहा कि दिव्यांगों को उपस्कर उपलब्ध कराकर समाज के मुख्य धारा में शामिल करने हेतु निश्शुल्क जांच शिविर आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्म निर्भर बनाना है।

chat bot
आपका साथी