कार्तिक पूर्णिमा पर बैशा में कुश्ती प्रतियोगिता

सुपौल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बैशा गांव में मंगलवार से क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:32 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा पर बैशा में कुश्ती प्रतियोगिता
कार्तिक पूर्णिमा पर बैशा में कुश्ती प्रतियोगिता

सुपौल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बैशा गांव में मंगलवार से कुश्ती प्रतियोगिता तथा मेला का आयोजन किया गया है। पहले दिन की कुश्ती प्रतियोगिता में दूर-दूर के पहलवानों के बीच भिड़ंत हुई। प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले मेले में इसबार लोगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस मेला के आयोजकों ने बताया कि कुश्ती में बिहार केसरी किशुन देव पहलवान मधुबनी, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नेपाल, हरियाणा, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी सहित अन्य जगहों से मशहूर पहलवान पहुंचे हैं। मेला में पहले दिन एक दर्जन जोड़ी का कुश्ती कराया गया जिसका लोगों ने आनंद लिया। मेले का उद्घाटन मेला समिति अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव तथा उपाध्यक्ष नारायण मेहता ने किया। इस अवसर पर सत्य नारायण मेहता, मुकेश कुमार मेहता, राजकुमार मेहता, रामेश्वर मेहता, रामलखन मेहता, बहादुर मेहता, लखन मेहता सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी