नदी में गिरी टाटा सफारी पर बाल-बाल बचे सवारी

सुपौल। जाको राखे साईया मार सके न कोए वाली कहावत रविवार की रात चरितार्थ हो गई। दरअसल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:17 PM (IST)
नदी में गिरी टाटा सफारी
पर बाल-बाल बचे सवारी
नदी में गिरी टाटा सफारी पर बाल-बाल बचे सवारी

सुपौल। जाको राखे साईया मार सके न कोए वाली कहावत रविवार की रात चरितार्थ हो गई। दरअसल सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई. पर सुपौल की ओर से पिपरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार की टाटा सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर बीती रात लिटियाही पुल की रे¨लग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे तिलावे नदी में जा गिरी। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ जबकि गाड़ी में चालक समेत नौ लोग सवार थे।

दरअसल अचानक गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर पास घरों में सो रहे लोगों की नींद खुल गई। नतीजतन आनन-फानन में लोगों ने गाड़ी को सवार समेत बाहर निकाल लिया। बाद में इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी गई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार अररिया जिले के भरगामा वीरनगर टपरा टोला निवासी 42 वर्षीय महानन्द पासवान अपनी निजी टाटा सफारी गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 10एच 7126 से अपनी पत्नी 35 वर्षीय रूबी देवी, चार, बेटी लता कुमारी, सालनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रितु कुमारी तथा दो बेटा किशोर कुमार आनंद व करण कुमार आनंद के साथ सहरसा जिले के बख्तियारपुर स्थित खजवा से अपनी बेटी के घर से रात्रि में अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में जब सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लिटियाही के पास पहुंचे तो ड्राइवर संजीव कुमार की आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी लिटियाही तिलावे नदी के पुल का रे¨लग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी जिसमें लता कुमारी व चालक संजीव कुमार जख्मी हुए। घटना की सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। घटना के बारे में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गाड़ी पर सवार सभी लोग ठीक है। किसी को भी कहीं चोट नहीं लगी। सिर्फ चालक व एक बच्ची को हल्की चोट लगी फिलहाल वो भी ठीक है।

chat bot
आपका साथी