कौशल प्रतियोगिता में शामिल हुए पांच सौ प्रतिभागी, दो सौ माडल प्रदर्शित

जागरण संवाददाता सुपौल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल में शनिवार को जिला स्तरीय कौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 12:08 AM (IST)
कौशल प्रतियोगिता में शामिल हुए पांच सौ प्रतिभागी, दो सौ माडल प्रदर्शित
कौशल प्रतियोगिता में शामिल हुए पांच सौ प्रतिभागी, दो सौ माडल प्रदर्शित

जागरण संवाददाता, सुपौल : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल में शनिवार को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अलग-अलग व्यवसाय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन पश्चात मंत्री ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कौशल जाब का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में करीब पांच सौ प्रतिभागियों द्वारा दो सौ से अधिक माडल जाब प्रदर्शित किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल के वेल्डर व्यवसाय द्वारा स्क्रैप मटेरियल से भारत का नक्शा, हेलीकाप्टर का माडल, फिटर व्यवसाय के प्रतिभागियों द्वारा मिनी लेथ मशीन, मेटलवाइटिग मशीन, मल्टीपर्पज चेयर, हैंड ट्रेलर, मशीनिस्ट व्यवसाय के छात्रों द्वारा प्रज्ज्वलित दीप, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के प्रतिभागियों द्वारा वाटर फाउंटेन, सिक्योरिटी अलार्म समेत कई अन्य माडल तैयार किए गए थे। निरीक्षण को पहुंचे अतिथियों ने राजकीय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्मली के प्रतिभागियों द्वारा तैयार रोबोट कार की काफी प्रशंसा की गई। तत्पश्चात कौशल जाब में प्रदर्शन में अव्वल रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जल-जीवन-हरियाली के तहत अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्मली, वीरपुर, त्रिवेणीगंज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर दिगंबर कुमार, गुरुदेव कुमार शर्मा, सुबोध कुमार साह, रवि भूषण, नारायण पासवान, अभिजीत कुमार, भूषण कुमार, सदानंद, तरुण कुमार वर्मा, रंजीत कुमार समेत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मी वह प्रतिभागी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी