अनुमंडल स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए गए कई निर्देश

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) अनुमंडल परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को एससी-एसटी अत्याचार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:10 AM (IST)
अनुमंडल स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए गए कई निर्देश
अनुमंडल स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए गए कई निर्देश

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): अनुमंडल परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने की।

बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के हित में बने नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया गया। जिससे कि पीड़ितों को शीघ्र राहत व मुआवजा का भुगतान हो सके। कांडों के शीघ्र निष्पादन के लिए पीड़ित व साक्षियों को कोर्ट में समय से उपलब्ध कराने के लिए सहमति बनी। कांड निष्पादन में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में एसडीपीओ सभी थानाध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक करेंगे और रिपोर्ट समिति को देंगे। वैसे पीड़ित जो भूमिहीन हैं उन्हें बीडीओ व सीओ द्वारा वास स्थल क्रय हेतु अनुशंसा करने पर 60 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। निर्देश दिया गया कि 2020 के बाद हत्या के मामलों में पीड़ित व आश्रित को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव जिलास्तरीय समिति को भेजा जाए। बीडीओ, सीओ व एसएचओ को निर्देश दिया गया कि 24 घंटे के अंदर मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के हित की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। अनुमंडल क्षेत्र में छातापुर थाना अंतर्गत छह मामले ,जदिया थाना में 4 मामले जबकि त्रिवेणीगंज थाना में 01 मामले लंबित हैं। जिसमें 4 कांड में सरकारी सहायता नहीं मिली है। उन्होंने जल्द जिला प्रशासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश एसएचओ को दिया। मौके पर त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, छातापुर अंचलाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद , त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, रामाशंकर प्रसाद, सुबोध कुमार, उपेंद्र चंदन ,जगदेव राम ,मनोज रोशन, बबिता शर्मा , धर्मदेव राम ,उपेन्द्र राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी