दवा दुकान की जांच होता देख फरार हुए दुकानदार

संवाद सूत्र किशनपुर (सुपौल) औषधि निरीक्षक ने शुक्रवार को विभिन्न दवा दुकानों व निजी क्लीनिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:31 PM (IST)
दवा दुकान की जांच होता देख फरार हुए दुकानदार
दवा दुकान की जांच होता देख फरार हुए दुकानदार

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : औषधि निरीक्षक ने शुक्रवार को विभिन्न दवा दुकानों व निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

मुख्यालय के दर्जनों दवा दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। निरीक्षण के बाद औषधि निरीक्षक निर्भय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें उनके अलावा संबंधित प्रखंड के पीएचसी प्रभारी व सीओ को शामिल किया गया है। बाजार के एक मेडिकल हाल की जांच की गई। इस क्रम में दुकान की अनुज्ञप्ति अपडेट नहीं पाई गई। इसके अलावा कई दवा के सैंपल लिए गए हैं जिसे जांच हेतु पटना भेजा जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक ने बताया कि आगे अन्य दुकान की जांच होगी।

chat bot
आपका साथी