लॉकडाउन फोर:::::पहले दिन सक्रिय दिखा प्रशासन, लोगों को दी जानकारी

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में बुधवार को लॉकडाउन 4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:40 PM (IST)
लॉकडाउन फोर:::::पहले दिन सक्रिय दिखा प्रशासन, लोगों को दी जानकारी
लॉकडाउन फोर:::::पहले दिन सक्रिय दिखा प्रशासन, लोगों को दी जानकारी

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में बुधवार को लॉकडाउन 4 का प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार तथा भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण ने पुलिस बल के साथ बाजार तथा अन्य जगहों पर घूम कर लोगों को जानकारी दी। भपटियाही बाजार में दुकानदारों को लॉकडाउन फोर से अवगत कराते प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अब किराना की दुकान सप्ताह में 3 दिन मात्र खुलेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर जारी नए गाइडलाइन के अनुसार फल, सब्जी, डेयरी मिल्क पार्लर, कोल्ड स्टोरे,ज वेयरहाउसिग, मीट-मछली, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, उर्वरक बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, पशु चारा, अनाज मंडी, मीडिया से संबंधित प्रतिष्ठान, बैंकिग, बीमा, औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा निर्माण कार्य प्रतिदिन सुबह के 6 बजे से अपराह्न के 2 बजे तक खुलेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार किराना दुकान, सैलून, पार्लर, नाई की दुकान, चश्मा की दुकान, फोटोस्टेट, स्टेशनरी, मनिहारा, मोटर वर्कशॉप, रिपेयरिग और विभिन्न प्रकार के ऑटोमोबाइल सप्ताह में सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स स्पोर्ट की दुकान, जूता-चप्पल की दुकान, टेलर, सिलाई, कपड़ा, रेडीमेड, गारमेंट्स, फर्नीचर, किताब, स्टूडियो, बर्तन, ज्वेलरी सहित अन्य दुकानें मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खुलेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार नए गाइडलाइन का सभी को पालन करना है और जो भी दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4 में जो कुछ रियायत दी गई है उसका लोग पूरी तरह से पालन करें। लॉकडाउन 4 के पहले दिन भपटियाही बाजार में सुबह से ही दुकानें खुली। खासकर खाद बीज की दुकान पर किसानों के काफी संख्या दिखाई दिया। दुकान खोलने के समय में परिवर्तन किए जाने से दुकानदारों को कुछ राहत दिखाई दिया। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले तीन बार के लॉकडाउन के दौरान उन सबों को काफी क्षति हुई है। इस बार समय में बढ़ोतरी करने से ग्राहकों को दुकान पर आने का समय मिलेगा और इससे बिक्री बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी