दस सूत्री मांगों के समर्थन में टीका कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

संवाद सूत्र प्रतापगंज (सुपौल) बिहार राज्य टीकाकरण कर्मी कुरियर संघ के आह्वान पर जिला ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:08 PM (IST)
दस सूत्री मांगों के समर्थन में टीका कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
दस सूत्री मांगों के समर्थन में टीका कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): बिहार राज्य टीकाकरण कर्मी कुरियर संघ के आह्वान पर जिला टीकाकर्मी संघ के निर्देश के आलोक में पीएचसी टीकाकर्मी कुरियरों ने अपनी दस सूत्री मांग के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन किया। संघ के प्रतापगंज के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हमारी मांग की अनदेखी सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा की जा रही है। सरकार और संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण ही हम सभी कुरियरों को एकजुटता का परिचय देने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कुरियर ममता, आशा के राष्ट्रीय संयुक्त फोरम द्वारा स्किम वर्करों के ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दा के समाधान के लिए ही 24 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करने के निर्णय में बिहार राज्य स्वास्थ्य कुरियर संघ भी शामिल है। हम सबों की दस सूत्री मांग में स्वास्थ्य कुरियर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 21 हजार का मानदेय देने, 30 दिनों का मानदेय देने, स्वास्थ्य मित्र में नियुक्त करने, 12 लाख का बीमा करने, बकाया राशि का भुगतान करने जैसी मांग शामिल है। प्रदर्शन में प्रदीप राम, शैलेश कुमार, कृपानंद यादव, उदय कुमार मंड़ल, संजय मंड़ल, सुभाष कुमार, जहीरूद्दीन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी