कोरोना टीकाकरण के मामले में सुपौल ने हासिल किया 29 फीसद लक्ष्य

जागरण संवाददाता सुपौल कोविड-19 टीकाकरण के बाबत निर्धारित लक्ष्य 15 लाख 43 हजार 733 के वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:39 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण के मामले में सुपौल ने हासिल किया 29 फीसद लक्ष्य
कोरोना टीकाकरण के मामले में सुपौल ने हासिल किया 29 फीसद लक्ष्य

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोविड-19 टीकाकरण के बाबत निर्धारित लक्ष्य 15 लाख 43 हजार 733 के विरुद्ध 29 फीसद उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसके तहत 29 जुलाई तक 3 लाख 79 हजार 142 को प्रथम डोज एवं 61 हजार 807 लोगों द्वितीय डोज लग चुका है। उक्त बातें सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.सीके प्रसाद ने कोविड-19 टीकाकरण व ई-संजीवनी ओपीडी के बाबत शुक्रवार को आयोजित मीडिया ब्रीफिग में कही। बताया कि सुपौल सदर 25 फीसद एवं निर्मली 54 फीसद लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि हासिल कर लिया है। ई-संजीवनी ओपीडी के तहत सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह नौ बजे से दो बजे तक टेलीकंसलटेंसी मोबाइल एप के माध्यम से दिया जाता है। इसके तहत सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा. जितेन्द्र कुमार सिंह एवं डा.शशि भूषण चौधरी राज्य स्तर से नामित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के तहत घर से ही डाक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। इसमें स्मार्ट फोन के माध्यम से गुगल प्ले स्टोर पर ई-संजीवनी एप को डाउनलोड कर सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आम लोगों से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लाभुक एप स्टोर से डाउनलोड कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 8 बजे से दो बजे तक जिले के चिह्नित स्वास्थ्य संस्थानों पर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए जिले के सदर अस्पताल में दो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनपुर में एक चिकित्सक, सरायगढ में एक चिकित्सक, बसंतपुर में एक चिकित्सक यानि कुल 5 एचयूबी चिह्नित है तथा सुपौल सदर में स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालचंदपट्टी, मलहद, हरदी, किशनपुर में नेमुआ, चौहट्टा, नौआबाखर, सिगियावन, सरायगढ़ में रामनगर, नवीपुर, राघोपुर में परमानन्दपुर, कोरियापट्टी, बसंतपुर में ढाढा, परमानन्द पुर को स्पोक्स के रूप में चिह्नित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लाभुक चिह्नित स्पोक्स पर पहुंच कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर दवा ले सकते हैं। इस मौके पर डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, विवेकानन्द सिंह, अभिनव आनन्द सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी