तटबंध के अंदर के पंचायतों में बाढ़ पूर्व पूरा कर लिया जाएगा टीकाकरण

-कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल हुई पंचायत समिति की बैठक -टीकाकरण हेतु आम लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:11 PM (IST)
तटबंध के अंदर के पंचायतों में बाढ़ पूर्व पूरा कर लिया जाएगा टीकाकरण
तटबंध के अंदर के पंचायतों में बाढ़ पूर्व पूरा कर लिया जाएगा टीकाकरण

-कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल हुई पंचायत समिति की बैठक

-टीकाकरण हेतु आम लोगों को जागरूक करने का जनप्रतिनिधियों से किया गया अनुरोध

------------------------------------------

फोटो फाइल नंबर-4एसयूपी-29 जागरण संवाददाता, सुपौल: कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रखंड पंचायत समिति सुपौल की एक विशेष बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। प्रमुख मिलन देवी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में जूम एप के माध्यम से जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी जुड़े तथा अपनी अपनी बातें रखी। बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी पंचायतों से संबंधित समस्याओं से जुड़े प्रश्न रखे जिनका उत्तर संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा वर्चुअल मोड से ही दिया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति राहुल राज द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि पहले स्वयं टीका लगवाएं जिससे आम लोगों में टीकाकरण के प्रति विश्वास जागृत हो। बताया कि कोसी बांध के अंदर अवस्थित पंचायतों के 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तटबंध के अंदर वाले पंचायत में बाढ़ आने से पूर्व 10 जून तक टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया यदि कोविड-19 के लक्षण से संबंधित व्यक्तियों के जांच की आवश्यकता हो तो जल्द से जल्द सूचित किया जाए। ताकि उनकी जांच ससमय की जा सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए अन्य सवालों पर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया तथा उन्हें संतुष्ट किया गया। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेकानंद सत्यार्थी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शुभम प्रियदर्शी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रवण कुमार, कनीय अभियंता, तकनीकी सहायक, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी जूम एप के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।

chat bot
आपका साथी