हौसले को सलाम:::: मजबूत इरादों के साथ कोरोना की जंग में डटी है पुष्पांजलि

जागरण संवाददाता सुपौल देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है और इस संकट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:54 PM (IST)
हौसले को सलाम:::: मजबूत इरादों के साथ कोरोना की जंग में डटी है पुष्पांजलि
हौसले को सलाम:::: मजबूत इरादों के साथ कोरोना की जंग में डटी है पुष्पांजलि

जागरण संवाददाता, सुपौल: देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है और इस संकट की घड़ी में योद्धा बन स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात लगकर जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। सदर अस्पताल में पदस्थापित एएनएम कुमारी पुष्पांजलि भी मजबूत इरादों के साथ कोरोना योद्धा के तौर पर मिसाल कायम की हुई है। फिलहाल उसकी ड्यूटी सदर अस्पताल के फ्लु कॉर्नर में लगी है जहां वह ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का थर्मल स्क्रीनिग करती है और पुर्जे पर तापमान अंकित कर डॉक्टर के पास भेजती है। इससे पूर्व वह कोरोना की पहली लहर के शुरुआती समय से ही सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में काम कर रही थी जहां वह कोरोना मरीजों की सेवा करती थी। कोरोना के जोखिम के बीच वह करीब 8 से 10 घंटे काम कर रही है। पुष्पांजलि का कहना है कि मेरे लिए मेरा फर्ज बहुत जरूरी है। हालांकि कोरोना को लेकर हमेशा सर्तक रहती हूं लेकिन डॉक्टर की तरह नर्स भी कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध के सबसे अधिक संपर्क में रहती है। ओपीडी में आने वाले मरीजों का थर्मल स्क्रीनिग करते हुए खुद के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। कहा कि विकट परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा करना ही मेरा धर्म और कर्तव्य है। कोरोना काल के शुरुआती समय में एक पल मन में डर आया लेकिन दूसरे ही पल मन के डर को निकाल कर जंग जीतने का संकल्प लिया और अपने काम में जुट गई। कोई भी जंग जीतने के लिए जोश, जुनून, जज्बा व हौसले की जरूरत होती है जो हमलोगों के अंदर मौजूद है। निश्चित तौर पर हमलोग ही जंग जीतेंगे। बहरहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मुश्किल वक्त में पुष्पांजलि द्वारा की जा रही सेवा और समर्पण प्रेरणा देने वाली है।

chat bot
आपका साथी